facebookmetapixel
कई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आस

बिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘मुस्लिमलीगी माओवादी कांग्रेस’ (एमएमसी) बन गई है

Last Updated- November 14, 2025 | 11:07 PM IST
Narendra Modi

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिले भारी जनादेश की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल से ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और कहा कि जिस तरह गंगा नदी बिहार से होकर बंगाल में बहती है, उसी तरह इस जीत ने वहां भी भाजपा की जीत का रास्ता साफ कर दिया है। मोदी ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ‘मुस्लिमलीगी माओवादी कांग्रेस’ (एमएमसी) बन गई है और जल्द ही इसमें बड़ा विभाजन देखने को मिलेगा। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर कुछ ‘नामदार’ सभी को अपने साथ डुबो रहे हैं।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों से जुड़ने के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में मिथिला पेंटिंग वाला एक गमछा पहन रखा था। उन्होंने कहा कि इस जीत ने एक नया ‘एमवाई – महिला और यूथ’ फॉर्मूला दिया है तथा जनता ने ‘जंगलराज’ वालों के सांप्रदायिक ‘एमवाई फॉर्मूले’ को ध्वस्त कर दिया। मोदी ने कहा कि बिहार वह धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया और आज इसी धरती ने यह सुनिश्चित किया कि लोकतंत्र पर हमला करने वाले लोगों को धूल चटाई जाए।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों ने राज्य में सुशासन एवं विकास के लिए राजग को सुनामी जैसा विशाल जनादेश दिया है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासन के दौरान राज्य में रहे ‘जंगलराज’ के लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगा दिया है। बिहार के लोगों ने  मोदी के प्रति अटूट विश्वास और प्रेम व्यक्त किया है और उनके नेतृत्व में देश जो प्रगति कर रहा है, उस पर भी मुहर लगाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जीत से निर्वाचन आयोग पर लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है। कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उसके पास देश के लिए कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के सहयोगियों को चेतावनी दी कि यह पार्टी उनके लिए एक परजीवी और बोझ है। उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा में जीत एक नए युग की शुरुआत है और राज्य अगले पांच वर्षों में तेजी से प्रगति करेगा।

मोदी ने कहा कि बिहार में नए उद्योग, निवेश और युवाओं के लिए रोजगार आएंगे तथा यह दुनिया के सामने अपनी ताकत साबित करेगा। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की भी सराहना की और चुनावी जीत के लिए राजग सहयोगियों को बधाई दी।

मोदी ने कहा, ‘बिहार की जनता ने इस भारी जीत और अपने अटूट विश्वास के साथ राज्य में गर्दा उड़ा दिया।’ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुस्लिम-यादव समर्थन आधार का स्पष्ट संदर्भ देते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ पार्टियों ने ‘एमवाई फार्मूला’ तैयार किया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया ‘सकारात्मक एमवाई – महिला और यूथ’ फार्मूला दिया है। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज बिहार उन राज्यों में से एक है जहां युवा आबादी अधिक है और ये युवा सभी धर्मों तथा जातियों से हैं। उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और उनके सपनों ने जंगलराज वाले लोगों के सांप्रदायिक ‘एमवाई’ फार्मूले को ध्वस्त कर दिया है।’  उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव ने यह भी दिखाया है कि मतदाता, विशेषकर युवा मतदाता, मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर करने की कवायद को गंभीरता से लेते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं ने भी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को जबरदस्त समर्थन दिया है। मोदी ने निर्वाचन आयोग की भी सराहना की और कहा कि इसने सुनिश्चित किया कि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हों।

उन्होंने राजद के शासनकाल का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए याद दिलाया कि कैसे ‘जंगलराज’ के दौरान चुनाव में हिंसा आम बात होती थी। उन्होंने कहा कि बिहार की जीत ने केरल, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, असम और पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार किया है।

First Published - November 14, 2025 | 10:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट