निजी क्षेत्र का कोटक महिंद्रा बैंक 21 नवंबर को अपनी बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर चर्चा करेगा। ऋणदाता ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में यह बात बताई। बैंक ने कहा है, ‘बैंक के निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को होगी। बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ निदेशक मंडल बैंक के मौजूदा शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। प्रत्येक चुकता शेयर का अंकित मूल्य 5 रुपये है।’
निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने आखिरी बार सितंबर 2010 में शेयर का विभाजन किया था। उस समय शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर से कम कर 5 रुपये प्रति शेयर किया गया था। शेयर विभाजन से प्रति शेयर अंकित मूल्य कम हो जाने से शेयरधारकों के पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन कुल निवेश का मूल्य में कोई बदलाव नहीं होता है, क्योंकि शेयर की कीमत भी उसी हिसाब से कम हो जाती है।
उल्लेखनीय है कि बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 11.4 फीसदी कम हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 5,044.05 करोड़ रुपये था जो घटकर 4,468.27 करोड़ रुपये रह गया।
(डिस्क्लेमरः कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित संस्थाओं की बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी है)