facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Bihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?

चुनाव आयोग के जिला-वार आंकड़ों से साफ है कि महिलाओं का उत्साह हर तरफ था, राज्य के सात जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 फीसदी पॉइंट ज्यादा वोट डाले

Last Updated- November 14, 2025 | 8:11 PM IST
Election
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं का जोश देखते ही बनता था। शुक्रवार को आए नतीजों में NDA की भारी जीत के पीछे महिलाओं का वोट एक बड़ा कारण माना जा रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, महिलाओं ने पुरुषों से काफी आगे निकलकर वोट डाले। पूरे राज्य में महिलाओं की वोटिंग 71.78 फीसदी रही, जबकि पुरुषों की सिर्फ 62.98 फीसदी। कुल वोटिंग रिकॉर्ड 67.13 फीसदी पहुंची, जो बिहार के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

चुनाव के दौरान जीत की खबर फैलते ही महिलाएं खुशी से झूम उठीं। कई जगहों पर वो गीत गातीं, नाचतीं और गुलाल खेलती नजर आईं। एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता ने गाते हुए कहा, “अरे हां हम बिहारी हैं जी, बहुत संस्कारी हैं जी, हम सब से भारी नारी है जी।” दूसरी महिला ने मुस्कुराते हुए बताया, “हमरा के दिहलक राशन पानी… रोड पुलिया…” यानी जिन्होंने राशन, पानी, सड़क और पुल दिए, उन्हें वोट क्यों न दें?

Also Read: Bihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?

महिलाओं ने सात जिलों में 14% से ज्यादा का अंतर बनाया

चुनाव आयोग के जिला-वार आंकड़ों से साफ है कि महिलाओं का उत्साह हर तरफ था। सात जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 फीसदी पॉइंट ज्यादा वोट डाले। दस अन्य जिलों में ये अंतर 10 फीसदी से ऊपर रहा। सुपौल जिला टॉप पर रहा, जहां महिलाओं की वोटिंग 83.69 फीसदी पहुंची, जबकि पुरुष सिर्फ 62.98 फीसदी ही वोट डाल पाए। मतलब अंतर पूरे 20.71 फीसदी का रहा।

NDA के एक नेता ने बताया कि महिलाओं का ये समर्थन खासतौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो दशक की मेहनत का नतीजा है। नीतीश ने जातियों से ऊपर उठकर महिलाओं का एक मजबूत वोट बैंक बनाया। चुनाव से पहले उनकी सरकार ने जीविका दीदियों को कारोबार शुरू करने के लिए 1.21 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए। सफल कारोबार वालों को 2 लाख रुपये और देने का वादा किया।

जदयू नेताओं का कहना है कि 2016 में नीतीश की शराबबंदी नीति महिलाओं में बेहद लोकप्रिय हुई। गरीब तबके की महिलाएं, जो शराब से घरेलू हिंसा झेलती थीं, इससे काफी राहत मिली। विपक्षी महागठबंधन ने शराबबंदी की समीक्षा या हटाने के संकेत दिए, जिससे महिलाएं और NDA की तरफ खिंच गईं।

Also Read | बिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

बिहार की 243 सीटों पर 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी। जाति की राजनीति से बंटे राज्य में महिलाएं एक ऐसी ताकत बनकर उभरीं, जो जातियों की दीवारें तोड़ती नजर आईं।

First Published - November 14, 2025 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट