facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

Stock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसला

Stock Market Update: बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर स्पष्ट तस्वीर से पहले निवेशक सतर्क बने हुए हैं।

Last Updated- November 14, 2025 | 10:43 AM IST
Stock Market Today

Stock Market Update, 14 November: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (14 नवंबर) को गिरावट में खुले। वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। साथ ही आईटी शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर और दबाव डाला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 84,060 पर खुला। खुलते ही यह 84,316 अंक तक फिसल गया था। सुबह 10:42 बजे यह 400.22 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट लेकर 84,078.45 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,767.90 पर खुला। शुरुआती कारोबार में गिरावट इंडेक्स कुछ रिकवरी के बाद गिर गिरावट देखने को मिली। सुबह10:43 बजे यह 127.30 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 25,755 पर कारोबार कर रहा है।

Global Markets

वॉल स्ट्रीट की कमजोरी के चलते एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली। टेक्नोलॉजी शेयरों पर नए सिरे से दबाव बढ़ा और फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती को लेकर अनिश्चितता बनी रही। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.5 प्रतिशत नीचे था। दक्षिण कोरिया का KOSPI 2.03 प्रतिशत गिरा और हांगकांग का हैंग सेंग 1.23 प्रतिशत नीचे था।

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। एआई से जुड़े शेयरों में गिरावट ने बाज़ार पर दबाव बढ़ा दिया और वैल्यूएशन को लेकर चिंताएं बनी रहीं। S&P 500 में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई। नैस्डैक कम्पोज़िट 2.3 प्रतिशत टूटा और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.7 प्रतिशत गिरा।

Q2 Results Today

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV), सीमेंस, ऑयल इंडिया, ग्लेनमार्क फ़ार्मास्युटिकल्स, ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस फर्स्टक्राई, मैरिको, नैटको फार्मा, ऑलकैर्गो लॉजिस्टिक्स, अशोका बिल्डकॉन, करारो इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया, एक्साइड इंडस्ट्रीज़, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, गोडावरी पावर एंड इस्पात, इनॉक्स विंड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, नारायण हृदयालय, पेस डिगिटेक, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, सन टीवी नेटवर्क और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आज अपने Q2FY26 के नतीजे जारी करेंगे।

IPO अपडेट

मेनबोर्ड आईपीओ सेगमेंट में आज कैपिलरी टेक्नोलॉजीज़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ अपने दूसरे दिन में प्रवेश करेगा और टेनेको क्लीन एयर आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज बंद होगा। पाइन लैब्स आज शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग करेगी।

First Published - November 14, 2025 | 8:15 AM IST

संबंधित पोस्ट