facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

जारी होंगे रिकॉर्ड बैंक बॉन्ड, कर्ज में वृद्धि की तेज रफ्तार को देखते हुए रेटिंग एजेंसी इक्रा ने लगाया अनुमान

वित्त वर्ष 2024 में बैंकों ने 1 लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए थे। वित्त वर्ष 2025 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की इन बॉन्ड इश्युएंस में हिस्सेदारी 82 से 85% हो सकती है।

Last Updated- September 24, 2024 | 10:55 PM IST
As centre pushes muni bonds, Surat, Vizag may tap markets soon

बॉन्डों के माध्यम से बैंकों की उधारी इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025) में 1.2 से 1.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने नकदी की तंग स्थिति और जमा की तुलना में कर्ज में वृद्धि की तेज रफ्तार को देखते हुए यह अनुमान लगाया है।

वित्त वर्ष 2025 के दौरान बॉन्ड इश्युएंस वित्त वर्ष 2023 के 1.1 लाख करोड़ रुपये के शीर्ष स्तर के ऊपर पहुंच सकता है। वित्त वर्ष 2024 में बैंकों ने 1 लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए थे। वित्त वर्ष 2025 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की इन बॉन्ड इश्युएंस में हिस्सेदारी 82 से 85 प्रतिशत हो सकती है।

First Published - September 24, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट