facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

UPI के बाद अब रिजर्व बैंक जल्द लॉन्च करेगा ULI, डिजिटल लोन में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

इसका उद्देश्य भारत के ऋण क्षेत्र में उसी तरह का बदलाव लाना है जैसा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ने भुगतान तौर-तरीकों में लाया था।

Last Updated- August 26, 2024 | 10:42 PM IST
Reserve Bank Governor met the Finance Minister, discussed before the end of his tenure रिजर्व बैंक के गवर्नर ने की वित्त मंत्री से भेंट, कार्यकाल समाप्ति से पहले चर्चा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही ऋण की सुविधा के लिए देश भर में यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (यूएलआई) शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसका उद्देश्य भारत के ऋण क्षेत्र में उसी तरह का बदलाव लाना है जैसा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ने भुगतान तौर-तरीकों में लाया था।

इसके जरिये किसानों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को बिना किसी बाधा के ऋण उपलब्ध होगा। यह प्लेटफॉर्म वि​​भिन्न राज्यों के भूमि रिकॉर्ड सहित कई डेटा सेवा प्रदाताओं से ऋणदाताओं तक सुगम और सहमति आधारित डिजिटल जानकारी की सुविधा प्रदान करेगा। इससे खास तौर पर छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में कर्ज लेने वालों के लिए ऋण मंजूरी में लगने वाला समय भी कम होगा।

डिजिटल सार्वजनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और उभरती तकनीक पर वै​श्विक सम्मेलन में आरबीआई के गवर्नर श​क्तिकांत दास ने कहा, ‘बैंकिंग सेवाओं के डिजिटलीकरण के इस सफर को जारी रखते हुए पिछले साल हमने प्रायोगिक तौर पर एक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म शुरू किया था जो बाधा रहित ऋण की सुविधा प्रदान करता है।’

दास ने कहा, ‘जिस तरह से यूपीआई भुगतान के तौर-तरीके में आमूलचूल बदलाव लाया है, हम उम्मीद करते हैं कि यूएलआई भी भारत के ऋण क्षेत्र में उसी तरह का बदलाव लाएगा। जैम-यूपीआई-यूएलआई की ‘नई तिकड़ी’ भारत के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की यात्रा में एक क्रांतिकारी कदम होगी।

दास के अनुसार ग्राहक के वित्तीय और गैर-वित्तीय डेटा, जो अलग-अलग फाइलों के ढेर में रहता है, उस तक डिजिटल पहुंच बनाकर यूएलआई से विभिन्न क्षेत्रों में, खास तौर पर कृषि और एमएसएमई कर्ज लेने वालों के लिए ऋण की मांग को पूरा करने की उम्मीद है।

दास ने बताया कि यूएलआई का ढांचा सामान्य और मानकीकृत एपीआई है, जिन्हें विभिन्न स्रोतों से जानकारी तक डिजिटल पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ‘प्लग ऐंड प्ले’ नजरिये के साथ तैयार किया गया है। इससे कई तकनीकी एकीकरणों की जटिलता कम हो जाती है। इसके परिणामस्वरूप यह कर्ज लेने वालों को ढेर सारे दस्तावेज की आवश्यकता के बिना सुगमता और तेजी से ऋण का लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) पर दास ने कहा कि उपयोगकर्ताओं, मौद्रिक नीति, वित्तीय प्रणाली और अर्थव्यवस्था पर इसके असर की व्यापक समझ से पहले पूरे तंत्र में सीबीडीसी को लागू करने में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की समझ प्रायोगिक परीक्षण में उपयोगकर्ता के डेटा जुटाने से मिलेगी। सीबीडीसी को सही मायने में धीरे-धीरे चरणबद्ध लागू किया जा सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि सीबीडीसी में घरेलू और सीमा पार भुगतान दोनों के लिए भविष्य की भुगतान प्रणालियों को सशक्त बनाने की क्षमता है।’

रिजर्व बैंक ने सीबीडीसी को प्रायोगिक तौर पर खुदरा और थोक दोनों खंड में 2022 में शुरू किया था। रिटेल खंड में वर्तमान में 50 लाख उपयोगकर्ता हैं और 16 बैंक इसमें भागीदारी कर रहे हैं।

दास ने कहा, ‘प्रायोगिक तौर पर शुरुआत में खुदरा में भुगतान के मामले से शुरू हुआ था और वर्तमान में ऑफलाइन और प्रोग्राम योग्य कार्यक्षमता दोनों में परीक्षण किया जा रहा है। सीबीडीसी की प्रोग्रामयोग्यता सुविधा लक्षित उपयोगकर्ता को पैसों की आपूर्ति करके वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने का काम कर सकती है।’

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सीमा पार क्षेत्र में थोक बाजारों में बहुत अधिक दक्षता हासिल की गई है मगर देश से बाहर खुदरा क्षेत्र में अभी भी कई स्तर हैं जिससे सीमा पार धनप्रेषण का खर्च ज्यादा आता है और इसमें देर भी होती है।

दास ने कहा, ‘यूपीआई प्रणाली में सीमा पार धनप्रेषण के उपलब्ध माध्यमों में से सस्ता और तेज विकल्प के रूप में विकसित होने की क्षमता है। शुरुआत छोटे मूल्य के व्यक्तिगत धनप्रेषण से की जा सकती है क्योंकि इसे तेजी से पूरा किया जा सकता है।’

भारत के डिजिटल सार्वजनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) का जिक्र करते हुए दास ने कहा कि डीपीआई ने भारत को एक दशक से भी कम समय में वित्तीय समावेशन के उस स्तर को हासिल करने में सक्षम बनाया जिसमें कई दशक या उससे अधिक समय लग सकता था।

First Published - August 26, 2024 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट