Representative Image
Earthquake Today: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.4 मैग्नीट्यूड थी और इसका केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई पर था।
शुरुआत में जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) ने भूकम्प की तीव्रता 6.07 मैग्नीट्यूड और गहराई 10 किलोमीटर बताई थी – दो रिपोर्टों में अंतर देखने को मिला। हालांकि घायलों या बड़े नुकसान की कोई तत्काल खबर नहीं आई है।
इसी दौरान सोमवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में आए एक अन्य भूकंप से प्रभावित परिवारों के लिए खाद्य सामग्री भेजी है। MEA के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने राहत सामग्री की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा कीं और कहा कि भारत प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अफगानी समकक्ष मौलवी अमीर खान मुत्तकी से फोन पर बात करकर प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। जयशंकर ने कहा कि भारतीय राहत सामग्री वितरित की जा रही है और चिकित्सा सामग्री भी जल्द भेजी जाएगी।
अफगानिस्तान के माज़ार-ए-शरीफ़ के नजदीक सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गई है। घटनास्थल पर कम से कम 20 लोगों की मौत और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जयशंकर ने द्विपक्षीय सम्बन्धों और क्षेत्रीय हालात पर भी विचार-विमर्श किया।
सरकारों और राहत एजेंसियों से जुड़ी और रिपोर्टें आने पर अपडेट दिया जाएगा। फिलहाल प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी हैं।