दुनियाभर के साथ ही घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के साथ उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSMEs) और स्टार्टअप्स को गुणवत्ता पर खास ध्यान देना होगा। एमएसएमई व स्टार्टअप में काम करने वाले इंजीनियर्स व अन्य कर्मियों को वर्तमान समय के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त करना व कौशलयुक्त होना एआई के बढ़ते प्रभाव के युग में सबसे बड़ी जरूरत है।
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोयडा की कंपनी क्वालिटी आस्ट्रिया सेंट्रल एशिया 240 से अधिक एमएसएमई कंपनियों को क्वालिटी प्रमाणन के साथ ही जरूरी कौशल व प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज राय के मुताबिक तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया और एआई के बढ़ते दबदबे के बीच वर्ष 2030 तक कंपनियों की जरूरत और नौकरियों के लिए जरूरी कौशल में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।
Also Read: उत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीद
उन्होंने बताया कि 2030 तक कंपनियों में तकनीकी के साथ ही भावनात्मक व सामाजिक कौशल की मांग होगी जबकि शारीरिक व भौतिक कौशल की कम जरूरत रह जाएगी। उन्होंने बताया कि एसएमएमई में वैल्यू चेन को लेकर जागरुकता की कमी है जो कि उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में कमजोर करती है।
पंकज राय का कहना है कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) की जेड स्कीम के जरिए कंपनी बड़े पैमाने पर एमएसएमई कंपनियों का सहयोग कर रही है और उन्हें बाजार में मुकाबले लायक बनाने के लिए गुणवत्ता प्रमाणन के साथ ही राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक प्रशिषण प्रदान कर रही है। क्वालिटी आस्ट्रिया एमएसएमई क्षेत्र को क्वालिटी, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, टीपीएम, टीक्यूएम, पर्यावरण, साइबर सुरक्षा व कार्बन सबित तमाम क्षेत्रों में प्रशिक्षण एवं प्रमाणन की सेवाएं दे रही है।
उत्तर प्रदेश में तेजी से स्थापित हो रहे स्टार्टअप्स को एक स्वस्थ संकेत बताते हुए क्वालिटी आस्ट्रिया के प्रबंध निदेशक ने कहा कि बाजार में अपना स्थान बनाने के लिए इनको सभी राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरना होगा तभी वो भरोसा जीत सकेंगे।
उन्होंने कहा कि क्वालिटी आस्ट्रिया अपने ग्राहकों को थर्ड पार्टी ऑडिट, निरीक्षण, प्रमाण व जांच के जरिए स्टार्टअप्स की क्षमता व उपयोगिता के बारे में सुनिश्चित करने का काम कर रहा है। हाल ही में शुरू किए गए ऑनलाइन इंफ्लूएंस लैब के बारे में पंकज राय ने बताया कि यह आज के युग में सबसे महत्वपूर्ण व जरूरी ऑलाइन इंफ्लूएंशर्स तक पहुंच प्रदान करता है।