facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

उत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकास

MSMEs व स्टार्टअप में काम करने वाले इंजीनियर्स व अन्य कर्मियों को वर्तमान समय के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त करना व कौशलयुक्त होना AI के बढ़ते प्रभाव के युग में सबसे बड़ी जरूरत

Last Updated- November 09, 2025 | 7:46 PM IST
MSME

दुनियाभर के साथ ही घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के साथ उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSMEs) और स्टार्टअप्स को गुणवत्ता पर खास ध्यान देना होगा। एमएसएमई व स्टार्टअप में काम करने वाले इंजीनियर्स व अन्य कर्मियों को वर्तमान समय के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त करना व कौशलयुक्त होना एआई के बढ़ते प्रभाव के युग में सबसे बड़ी जरूरत है।

240 से ज्यादा MSMEs को दे रहे जरूरी कौशल

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोयडा की कंपनी क्वालिटी आस्ट्रिया सेंट्रल एशिया 240 से अधिक एमएसएमई कंपनियों को क्वालिटी प्रमाणन के साथ ही जरूरी कौशल व प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज राय के मुताबिक तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया और एआई के बढ़ते दबदबे के बीच वर्ष 2030 तक कंपनियों की जरूरत और नौकरियों के लिए जरूरी कौशल में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।

Also Read: उत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीद

MSMEs में वैल्यू चेन को लेकर कम जागरुकता

उन्होंने बताया कि 2030 तक कंपनियों में तकनीकी के साथ ही भावनात्मक व सामाजिक कौशल की मांग होगी जबकि शारीरिक व भौतिक कौशल की कम जरूरत रह जाएगी। उन्होंने बताया कि एसएमएमई में वैल्यू चेन को लेकर जागरुकता की कमी है जो कि उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में कमजोर करती है।

पंकज राय का कहना है कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) की जेड स्कीम के जरिए कंपनी बड़े पैमाने पर एमएसएमई कंपनियों का सहयोग कर रही है और उन्हें बाजार में मुकाबले लायक बनाने के लिए गुणवत्ता प्रमाणन के साथ ही राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक प्रशिषण प्रदान कर रही है। क्वालिटी आस्ट्रिया एमएसएमई क्षेत्र को क्वालिटी, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, टीपीएम, टीक्यूएम, पर्यावरण, साइबर सुरक्षा व कार्बन सबित तमाम क्षेत्रों में प्रशिक्षण एवं प्रमाणन की सेवाएं दे रही है।

यूपी में स्थापित हो रहे स्टार्टअप्स

उत्तर प्रदेश में तेजी से स्थापित हो रहे स्टार्टअप्स को एक स्वस्थ संकेत बताते हुए क्वालिटी आस्ट्रिया के प्रबंध निदेशक ने कहा कि बाजार में अपना स्थान बनाने के लिए इनको सभी राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरना होगा तभी वो भरोसा जीत सकेंगे।

उन्होंने कहा कि क्वालिटी आस्ट्रिया अपने ग्राहकों को थर्ड पार्टी ऑडिट, निरीक्षण, प्रमाण व जांच के जरिए स्टार्टअप्स की क्षमता व उपयोगिता के बारे में सुनिश्चित करने का काम कर रहा है। हाल ही में शुरू किए गए ऑनलाइन इंफ्लूएंस लैब के बारे में पंकज राय ने बताया कि यह आज के युग में सबसे महत्वपूर्ण व जरूरी ऑलाइन इंफ्लूएंशर्स तक पहुंच प्रदान करता है।

First Published - November 9, 2025 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट