शेयर बाजार

Dividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी द्वारा 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है जिससे निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 09, 2025 | 4:56 PM IST

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी प्रिकॉल लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। 6 नवंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने फैसला किया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए निवेशकों को 200 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। मतलब, हर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर पूरे 2 रुपये  का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 2 रुपये (200%) अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।”

बता दें कि प्रिकॉल लिमिटेड BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल है और गाड़ियों के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लुइड मैनेजमेंट सिस्टम और ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसी चीजें बनाती है। साथ ही यह हर तरह की गाड़ी के लिए ये पार्ट्स सप्लाई करती है।

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और पेमेंट

अगर आप इस कंपनी के शेयरहोल्डर हैं तो ध्यान दें। कंपनी ने डिविडेंड पाने के लिए 14 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। यानी उस दिन तक जिनके नाम पर शेयर होंगे, वही पैसे पाएंगे। पेमेंट की तारीख अभी कंपनी ने नहीं बताई। फाइलिंग में सिर्फ इतना कहा गया कि 14 नवंबर रिकॉर्ड डेट है।

Also Read: Upcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौका

दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे

प्रिकॉल के क्वार्टर-2 नतीजे कमाल के रहे। सितंबर खत्म हुई तिमाही में कुल इनकम पिछले साल के 674.95 करोड़ से बढ़कर 1010.23 करोड़ रुपये हो गई। नेट प्रॉफिट भी 45.07 करोड़ से चढ़कर 60 करोड़ को पार कर गया ।  पहले छह महीनों में भी कंपनी ने जोरदार प्रदर्शन किया। रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में अच्छी बढ़ोतरी हुई।

शेयर मार्केट में क्या है हाल?

अगर बात कंपनी के शेयरों की करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 9.42 फीसदी की गिरावट के साथ 566.35 रुपये पर बंद हुए। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.51 फीसदी का उछाल देखा गया है। अगर लंबे समय की बात करें तो बीते एक साल, 3 साल और 5 साल में क्रमश:  18.86 फीसदी, 204.24 फीसदी और 1020.60 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप अभी 6,902.76 करोड़ रुपये है।

First Published : November 9, 2025 | 4:56 PM IST