शेयर बाजार

Stock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौका

Sampre Nutritions और Websol Energy के स्टॉक स्प्लिट की प्रक्रिया 14 नवंबर को तय की गई है जिससे शेयरों की कीमत कम होगी और छोटे निवेशकों को फायदा मिलेगा

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 08, 2025 | 2:59 PM IST

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अगले हफ्ता खास रहने वाला है। दो कंपनियां Sampre Nutritions Ltd और Websol Energy System Ltd अपने शेयरों का स्प्लिट करने जा रही हैं। दोनों कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट (Ex-Date) और रिकॉर्ड डेट (Record Date) 14 नवंबर 2025 तय की गई है।

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने शेयर को छोटे हिस्सों में बांट देती है, ताकि एक शेयर की कीमत कम हो और ज्यादा निवेशक उस स्टॉक को खरीद सकें। हालांकि, इससे कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता, लेकिन छोटे निवेशकों को इसमें निवेश करने का मौका जरूर बढ़ जाता है।

Sampre Nutritions का शेयर होगा ₹10 से ₹5 का

Sampre Nutritions Ltd ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का ऐलान किया है। यानी कंपनी अपने मौजूदा एक शेयर को दो हिस्सों में बांटेगी। इससे बाजार में कंपनी के शेयरों की तरलता (liquidity) बढ़ेगी और निवेशकों के लिए इसे खरीदना आसान होगा।

Also Read: Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे में

फूड और न्यूट्रिशन से जुड़ी इस कंपनी का स्टॉक हाल के महीनों में काफी एक्टिव रहा है। स्टॉक स्प्लिट के बाद इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Websol Energy System करेगी ₹10 से ₹1 का स्प्लिट

वहीं, सोलर एनर्जी से जुड़ी कंपनी Websol Energy System Ltd ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि हर एक शेयर अब 10 हिस्सों में बंट जाएगा।

Websol के इस कदम से कंपनी का शेयर ज्यादा निवेशकों तक पहुंच सकेगा। आम तौर पर इतना बड़ा स्प्लिट तब किया जाता है जब शेयर की कीमत अपेक्षाकृत ज्यादा होती है और कंपनी चाहती है कि ज्यादा लोग इसमें निवेश करें।

दोनों कंपनियों का उद्देश्य अपने शेयरों को अधिक आकर्षक बनाना और निवेशकों की पहुंच बढ़ाना है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टॉक स्प्लिट के बाद अल्पकाल में शेयरों में हलचल देखी जा सकती है, हालांकि लंबी अवधि में इसका असर कंपनी की बुनियादी स्थिति पर निर्भर करेगा।

First Published : November 8, 2025 | 2:59 PM IST