facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.13% बढ़कर 21.3 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, एडवांस टैक्स में 14.6% की बढ़ोतरी

डिजिटलीकरण, अनुपालन में सुधार और औद्योगिक वृद्धि ने कर राजस्व को दी मजबूती

Last Updated- March 17, 2025 | 10:44 PM IST
Net direct tax collection increased by 16% to Rs 16.90 lakh crore नेट डायरेक्ट टैक्स कलैक्शन 16% बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

अग्रिम कर संग्रह में दमदार वृद्धि के कारण सरकार का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 16 मार्च 2025 तक 13.13 फीसदी बढ़कर 21.3 लाख करोड़ रुपये हो गया। आयकर विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों से यह पता चला है। चालू वित्त वर्ष में अब तक अग्रिम कर संग्रह 14.6 फीसदी बढ़कर 10.4 लाख करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल 9.11 लाख करोड़ रुपये रहा था। अग्रिम कर भुगतान की चौथी किस्त 15 मार्च को देय थी।

ईवाई इंडिया के पार्टनर (कर) असीम मोवार ने कहा, ‘कर राजस्व में वृद्धि को डिजिटलीकरण, बेहतर अनुपालन, कर कानूनों के सरलीकरण और औद्योगिक वृद्धि से बल मिला। चार हजार से अधिक सूचीबद्ध कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए अपनी आय में एक साल की समान तिमाही के मुकाबले 6.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। उनके एबिटा में 11 फीसदी और कर पश्चात लाभ में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।’

शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में गैर-कॉरपोरेट कर भी शामिल हैं। इस दौरान कॉरपोरेट कर 7.1 फीसदी बढ़कर 9.69 लाख करोड़ रुपये हो गया। प्रतिभूति लेनदेन कर 55.5 फीसदी बढ़कर 53,095 करोड़ रुपये हो गया। सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.5 फीसदी बढ़कर 25.9 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि रिफंड 32.5 फीसदी बढ़कर 4.6 लाख करोड़ रुपये हो गया।

 

First Published - March 17, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट