facebookmetapixel
Maharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्नहैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट₹555 तक जा सकता है Apollo Tyres का भाव! टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के स्टॉक में दिखा ब्रेकआउटUrban Company Share: जोरदार लिस्टिंग के बाद शेयर 11% चढ़ा, बेचकर निकल लें या होल्ड करें ?7 महीने में 52% चढ़ गया दिग्गज Infra Stock! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीद लें; 24% तक मिल सकता है रिटर्नबीमा vs अस्पताल: महंगे इलाज और कैशलेस झगड़े में फंसे मरीज

RBI Repo Rate: नहीं बदलेगी होम लोन की EMI! लगातार छठी बार Repo Rate में कोई बदलाव नहीं, ब्याज दर 6.5% पर स्थिर

RBI Governor Shakti Kant Das ने गुरुवार को एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

Last Updated- February 08, 2024 | 10:12 AM IST
RBI governor Shaktikanta Das on RBI repo rate

RBI MPC Meet 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख नीतिगत दर यानी रेपो रेट (RBI Repo Rate) में लगातार छठी बार कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.5 प्रतिशत पर ही स्थिर रखा है। इसका मतलब है कि आपकी होम लोन, वाहन लोन या अन्य किसी कर्ज की मासिक किस्त (EMI) पहली की तरह ही रहेगी।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shakti Kant Das) ने गुरुवार को एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। उन्होंने कहा कि MPC की छह सदस्यी टीम ने 5-1 की सहमति से ब्याज दर को 6.5 प्रतिशत पर ही रखने का फैसला किया है।

क्या था एक्सपर्ट्स का अनुमान ?

बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने भी अनुमान जताया था कि आरबीआई के इस बार भी रेपो रेट में बदलाव की संभावना नहीं है। बिज़नेस स्टैंडर्ड के सर्वे में शामिल सभी 10 प्रतिभागियों ने भी ब्याज दरों के 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रहने की संभावना जताई थी।

यह पढ़ें: RBI MPC Meet: बैठक के नतीजों का ऐलान आज, Repo Rate में बदलाव के आसार नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

मॉनेटरी पॉलिसी ने मई, 2022 से फरवरी, 2023 के बीच 250 आधार अंक या 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रीपो रेट को 6.5 फीसदी कर दिया था। उसके बाद अप्रैल, 2023 की बैठक में दर वृद्धि पर विराम लगा दिया गया था।

आखिरी बार कब हुआ था Repo Rate में बदलाव ?

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 8 फरवरी, 2023 को रेपो रेट को 25 आधार अंक (बीपीएस) या 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था।

क्या होती है Repo Rate ?

रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर भारत का केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) कमर्शियल बैंकों को ऋण देता है। मौजूदा रेपो रेट 6.50 फीसदी है।

रेपो रेट में क्यों होता है बदलाव ?

बता दें कि रिजर्व बैंक महंगाई को नियंत्रण में करने के लिए ब्याज दरों में वृद्धि और कटौती करता है। यह मुद्रास्फीति ही है जिसे थामने के लिए सारी दुनिया के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी या कटौती करते रहते हैं।

First Published - February 8, 2024 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट