facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

RBI MPC Meet: बैठक के नतीजों का ऐलान आज, Repo Rate में बदलाव के आसार नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

RBI की छह सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति लगातार छठी मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरें जस की तस बनाए रख सकती है।

Last Updated- February 08, 2024 | 9:23 AM IST
RBI

RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज यानी गुरुवार को अपनी हर दो महीने में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजों का ऐलान करेगा। अंतरिम बजट 2024 के बाद यह आरबीआई की पहली एमपीसी बैठक है।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 6 फरवरी को साल 2024 की अपनी पहली बैठक शुरू की। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यीय MPC आज ब्याज दरों को लेकर अपने फैसले का ऐलान करेगी। आरबीआई गवर्नर दास सुबह 10 बजे समिति के फैसले का खुलासा करेंगे।

क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय ?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति लगातार छठी मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरें जस की तस बनाए रख सकती है। बिज़नेस स्टैंडर्ड के सर्वे में शामिल सभी 10 प्रतिभागियों की यह राय है।

मौद्रिक नीति समिति ने मई, 2022 से फरवरी, 2023 के बीच 250 आधार अंक की बढ़ोतरी के साथ रीपो दर 6.5 फीसदी कर दी थी। उसके बाद अप्रैल, 2023 की बैठक में दर वृद्धि पर विराम लगा दिया गया था।

यह पढ़ें: RBI ने फिर की एक दिन में दो VRRR नीलामी, MPC बैठक से पहले नकदी को कम करना चाहता है केंद्रीय बैंक

ब्याज दरों में सख्ती की कोई ख़ास वजह नहीं

एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज में लीड अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा, ‘पिछली मौद्रिक नीति की बैठक के बाद से वैश्विक घटनाक्रम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, जिससे कोई वजह नहीं दिखती कि आरबीआई दरों में सख्ती करे।’

भारतीय स्टेट बैंक के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा, ‘बैंकिंग तंत्र में नकदी की किल्लत सितंबर से ही बनी हुई है। तरलता में अस्थायी इजाफे के लिए वीआरआर सही तरीका है क्योंकि खुले बाजार में परिचालन के जरिये नकदी स्थायी तौर पर डाली जाती है। लेकिन लगातार नकदी डाले जाने से तंत्र में तरलता बफर बनाने की जरूरत है।’

यह पढ़ें: RBI MPC Meet: विशेषज्ञों की राय, Repo Rate में बदलाव नहीं करेगा रिजर्व बैंक

सभी प्रतिभागी इस बात से सहमत थे कि मौद्रिक नीति समिति रीपो दर पर यथास्थिति बनाए रखेगी लेकिन रुख के बारे में उनकी राय अलग-अलग थी।

First Published - February 8, 2024 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट