facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

कलाकारी पड़ी भारी! पाकिस्तानी पेंटर की ₹4 लाख की पेंटिंग दिल्ली में जब्त, लंदन के रास्ते लाई गई भारत

मामले की जानकारी रखने वाले सरकारी अधिकारी के अनुसार इस पेंटिंग की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है और इसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया।

Last Updated- May 13, 2025 | 10:12 AM IST
Delhi Airport
Representative Image

दिल्ली कस्टम विभाग ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के एक जाने-माने कलाकार की पेंटिंग को जब्त कर लिया, जिसे लंदन के रास्ते यहां लाया गया था। यह कार्रवाई पहलगाम में घातक आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान से प्रत्यक्ष या किसी अन्य मार्ग से सभी आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के कुछ दिन बाद की गई है। मामले की जानकारी रखने वाले सरकारी अधिकारी के अनुसार इस पेंटिंग की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है और इसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया।
हाल के हफ्तों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अप्रैल में सीमा शुल्क अधिकारियों ने विदेश से आ रहीं लगभग 60 लाख रुपये मूल्य की 60 कलाकृतियों की एक खेप को जांच के दौरान पकड़ा था। इस खेप में तीन पेंटिंग पाकिस्तानी कलाकारों की थीं। पकड़ी गईं इन पाकिस्तानी पेंटिंग की कीमत 25 लाख रुपये थी।
भारत ने पहले 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सामान पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया था। ताजा प्रतिबंध के साथ सरकार ने पाकिस्तानी मूल की वस्तुओं के लिए औपचारिक और अनौपचारिक सभी व्यापार चैनल पूरी तरह बंद कर दिए हैं।
Also Read | Tata Motors Q4 रिजल्ट के साथ करेगी डिविडेंड का ऐलान, Cipla; Hero Moto और Airtel के नतीजों पर भी आज रहेगी नजर
एक वरिष्ठ कस्टम अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाला कोई भी सामान आयात के लिए कोई भी रास्ता अपनाए, लेकिन उसे अनुमति नहीं है। जब्त की गई कलाकृति घोषित रूप से ब्रिटेन में बनाई गई थी, लेकिन यह एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा निर्मित की गई थी।
इस बीच, 9 मई को वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की, जिसमें संग्रहालयों या गैलरी में सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए कलाकृतियों और प्राचीन वस्तुओं को सीमा शुल्क से छूट दी गई है, बशर्ते कि वे सख्त मानदंडों को पूरा करते हों। इनमें गैर-व्यावसायिक उपयोग, संस्थान में अप्रतिबंधित सार्वजनिक पहुंच और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ प्राचीन वस्तुओं का अनिवार्य पंजीकरण शामिल है। अधिकारी के अनुसार लंदन के रास्ते लाई गईं ये जब्त पाकिस्तानी पेंटिंग पाकिस्तानी आयात पर पूर्ण प्रतिबंध के कारण इस तरह की छूट से बाहर हो गई।
भारत ने वित्त वर्ष 25 में फरवरी तक 567.21 करोड़ रुपये की पेंटिंग का आयात किया, जबकि वित्त वर्ष 24 (अप्रैल-मार्च) में 327.07 करोड़ रुपये की पेंटिंग लाई गई थीं। वित्त वर्ष 25 के फरवरी तक वाणिज्य विभाग के आंकड़े अमेरिका से 223.53 करोड़ रुपये और ब्रिटेन से 208.11 करोड़ रुपये की पेंटिंग के आयात को दर्शाते हैं।

First Published - May 13, 2025 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट