facebookmetapixel
2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिश

श्रम और पूंजी में सही संतुलन बनाने की जरूरत : नागेश्वरन

नागेश्वरन ने कहा कि एआई के मध्यम अवधि परिणामों के बारे में सोचने की जिम्मेदारी सरकार के साथ साथ निजी क्षेत्र पर भी है।

Last Updated- September 11, 2024 | 10:33 PM IST
Chief Economic Advisor V. Anantha Nageswaran

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने बुधवार को कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) श्रम को बढ़ा भी सकती है और इसकी जगह भी ले सकती है, इसलिए दोनों के बीच सही सतुलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एआई के मध्यम अवधि परिणामों के बारे में सोचने की जिम्मेदारी सरकार के साथ साथ निजी क्षेत्र पर भी है।

पूंजी और श्रम के बीच सही संतुलन बनाने के महत्त्व का उल्लेख करते हुए नागेश्वरन ने कहा, ‘अगर हमें पूंजी की अधिकता या तकनीक की अधिकता के सामाजिक दुष्प्रभाव से बचना है तो हमें निजी क्षेत्र, सरकार और नागरिकों के बीच बड़े समझौते की जरूरत होगी। इससे हम जनांकिकीय लाभांश का फायदा उठा सकते हैं और सामाजिक व आर्थिक स्थिरता के साथ 2047 तक विकसित देश बनने का सपना हासिल कर सकते हैं। ’

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईए ने कहा कि श्रम को संसाधन के रूप में देखा जाना चाहिए और और इस संपदा में मानव और भावनाएं भी शामिल होती हैं।

उन्होंने कहा कि पूंजी और श्रम को आर्थिक ढांचे में विशुद्ध रूप से अभाव और अधिशेष के रूप में देखना गलत धारणा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि श्रम को जिंस के रूप में देखने से विकसित देशों के छोटे कस्बों और शहरों का विनाश हुआ है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि शहरी भारत में श्रम बल की हिस्सेदारी कोविड के पहले के स्तर पर नही पहुंची है। सीईए ने कहा कि महामारी के बाद भारतीय उद्योग ने सुविधाजनक रूप से लचीली श्रम व्यवस्था अपना ली है, जिससे वेतन और लाभ का बिल कम हो गया है। उन्होंने कहा, ‘वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2023 के बीच कॉर्पोरेट का मुनाफा 4 गुना बढ़ा है।’

First Published - September 11, 2024 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट