facebookmetapixel
India-EU FTA पर मुहर: वैश्विक व्यापार में नई शुरुआत, अब असली परीक्षा सुधारों कीनिवेश आधारित विकास के लिए तटस्थ नीति और साफ-सुथरे भरोसेमंद नियम क्यों हैं जरूरीविकसित भारत का रास्ता: नवाचार, शिक्षा और रचनात्मक विनाश से आएगी तेज आर्थिक प्रगतिStock Market: India-EU FTA का असर! शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़ेIndia–EU FTA Final! 20 साल बाद हुआ बड़ा सौदा, भारत को क्या मिलेगा?Budget 2026: क्या डेट म्युचुअल फंड्स में लौटेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट? जानें निवेशकों के लिए क्यों है यह जरूरीITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएंAsian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  

Stocks To Watch Today: Vodafone, Tata Motors, Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; चेक करें लिस्ट

Stocks To Watch Today: शेयर बाजार में आज टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया, वोडाफोन आइडिया, बजाज फाइनेंस और जिंदल स्टेनलेस जैसी दिग्गज कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी

Last Updated- November 11, 2025 | 7:25 AM IST
Stocks To Watch today
Representative Image

Stocks To Watch Today, November 11: शेयर बाजार में मंगलवार को हलचल भरा दिन रहने की संभावना है। दलाल स्ट्रीट पर कई कंपनियों के तिमाही नतीजे, बड़े निवेश और कॉर्पोरेट ऐक्शन सुर्खियों में हैं। निवेशक जिन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं, उनमें टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, वोडाफोन आइडिया, बजाज फाइनेंस, एथर एनर्जी, जिंदल स्टेनलेस, ग्लेनमार्क फार्मा, जेके टायर समेत कई कंपनियां शामिल हैं।

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

कंपनी के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस की डिमर्जर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इसका अलग से लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी। टाटा मोटर्स के शेयर आज फोकस में रहेंगे।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries)

एमडी और सीईओ वरुण बेरी ने 10 नवंबर को पद से इस्तीफा दिया। कंपनी ने रक्षित हरगावे को नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है, जो 15 दिसंबर से पद संभालेंगे। तब तक एन. वेंकटारमण अंतरिम सीईओ रहेंगे।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

सितंबर तिमाही में कंपनी को ₹5,524 करोड़ का घाटा हुआ है, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में कम है। वित्तीय लागत घटने और टैरिफ बढ़ने से औसत प्रति उपयोगकर्ता आय (ARPU) में सुधार हुआ है।

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

Q2 FY26 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 23% बढ़कर ₹4,948 करोड़ पहुंच गया। मजबूत लोन ग्रोथ और बेहतर एसेट क्वालिटी ने नतीजों को समर्थन दिया।

एथर एनर्जी (Ather Energy)

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने Q2 FY26 में नुकसान घटाकर ₹154.1 करोड़ किया है। बिक्री और राजस्व दोनों में अच्छी वृद्धि देखी गई।

जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless)

कंपनी ने सितंबर तिमाही में ₹808 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 32% ज्यादा है। मजबूत बिक्री और राजस्व वृद्धि से नतीजे बेहतर रहे।

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals)

कंपनी को चीन की नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन (NMPA) से RYALTRIS कंपाउंड नेसल स्प्रे (एलर्जिक राइनाइटिस के इलाज के लिए) की मंजूरी मिली है। इससे ग्लेनमार्क के इंटरनेशनल बिजनेस को बढ़ावा मिल सकता है।

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories)

Jayanth Sridhar ने ग्लोबल हेड ऑफ बायोलॉजिक्स पद से इस्तीफा दिया है। वे 31 जनवरी 2026 तक कंपनी के साथ रहेंगे।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre & Industries)

कंपनी अगले 5–6 साल में ₹5,000 करोड़ का निवेश करेगी ताकि उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सके और निर्यात के लिए नई प्रोडक्शन लाइनें तैयार की जा सकें।

आज के नतीजे (Q2 Results Today)

आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं, उनमें शामिल हैं: बजाज फिनसर्व, टाटा पावर, बायोकॉन, बॉश, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बलरामपुर चीनी, भारत फोर्ज, बिकाजी फूड्स, कंटेनर कॉर्प, एडलवाइस, एमक्योर फार्मा, ESAF बैंक, फिनोलेक्स केबल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, रेल विकास निगम, थर्मैक्स, टोरेंट पावर, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, ज़ैग्गल प्रीपेड और अन्य।

First Published - November 11, 2025 | 6:52 AM IST

संबंधित पोस्ट