facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

India-US Trade Deal: व्यापार सौदे पर चर्चा के लिए अगले हफ्ते अमेरिका जाएगा भारतीय दल!

डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करके शुल्क तथा गैर शुल्क बाधाओं को कम करने के लिए देशों पर दबाव बढ़ा रहे हैं।

Last Updated- July 10, 2025 | 11:35 PM IST
India US Trade Deal

अमेरिका वि​भिन्न देशों पर शुल्क बाधाओं को कम करने और व्यापार सौदों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बढ़ा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए भारत और अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव और प्रस्तावित सौदे के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी।

भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वा​णिज्य सचिव ने कहा, ‘हम अमेरिका के साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और उसे अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। हम आसियान व्यापार समझौते की समीक्षा करते हुए बातचीत कर रहे हैं।’ अग्रवाल ने कहा, ‘इससे भारत के लिए ढेर सारे अवसर पैदा होंगे और हमारे शुल्क द्विपक्षीय रूप से कम हो जाएंगे। शुल्क और नियामक परिदृश्य स्पष्ट होने से लोग लंबी अव​धि का निवेश निर्णय लेने में सक्षम होंगे।’

Also Read: म​णिपाल हॉ​​स्पिटल्स की वैल्यूएशन बढ़कर 13 अरब डॉलर पर पहुंची , 2026 में ला सकती है IPO

अमेरिका के साथ अंतरिम समझौते के सवाल पर एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल अगले हफ्ते की शुरुआत में वाशिंगटन जा सकता है ताकि अंतरिम व्यापार समझौते के साथ-साथ व्यापक व्यापार समझौते यानी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर आगे चर्चा की जा सके। दोनों देशों ने साल के अंत तक द्विपक्षीय व्यापार करार को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा है।

इस बीच अमेरिका ने देश-विशिष्ट पर जवाबी शुल्क लागू करने की तारीख तीन सप्ताह से अधिक बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया है। इससे अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए और बातचीत की गुंजाइश बनी है। ऐसे में अधिकारियों के दल की अमेरिका यात्रा महत्त्वपूर्ण है।

डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करके शुल्क तथा गैर शुल्क बाधाओं को कम करने के लिए देशों पर दबाव बढ़ा रहे हैं। मंगलवार से उन्होंने 21 व्यापार भागीदारों को औपचारिक पत्र भेजे हैं, जिनमें मुख्य रूप से एशियाई देश शामिल हैं। पत्र में इन देशों पर 1 अगस्त से 20 से 40 फीसदी तक जवाबी शुल्क लगाने की चेतावनी दी गई है। हालांकि भारत को इन देशों की सूची से बाहर रखा गया है।

इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने 2 अप्रैल को भारत से आयात पर 26 फीसदी शुल्क सहित वि​भिन्न देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। बाद में इसने व्यापार सौदों पर बातचीत करने के लिए उन शुल्क पर 90 दिनों के लिए रोक की घोषणा की थी मगर 10 फीसदी का बुनियादी शुल्क बरकरार रखा था।

Also Read: TCS Q1FY26 results: वेतन बढ़ोतरी पर अनिश्चितता, नेट प्रॉफिट 6% बढ़ा, भारत और अमेरिका में कमजोरी

भारत और अमेरिका का लक्ष्य 9 जुलाई तक अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देना था। मगर कुछ मुद्दों पर मतभेद बने रहे। कृषि और डेरी दोनों पक्षों के बीच विवाद के प्रमुख क्षेत्र रहे हैं।

अमेरिका भारत पर ज्यादा बाजार खोलने के लिए दबाव डाल रहा है। दबाव के बावजूद अपने प्रस्ताव में भारत ने अभी तक राजनीतिक रूप से संवेदनशील कृषि से संबं​धित कई वस्तुओं को सौदे में शामिल रखने से परहेज किया है।

First Published - July 10, 2025 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट