facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

India-Pak ceasefire: 32 Airports से फिर ले सकेंगे फ्लाइट, सरकार ने हटाई अस्थायी रोक 

India-Pakistan tension के चलते 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक प्रभावी यह अस्थायी रोक अब समाप्त हो गई है। 

Last Updated- May 12, 2025 | 4:06 PM IST
17 अगस्त को फिर खुलेगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1, स्पाइसजेट की 13 उड़ानों के साथ होगी शुरुआत Delhi airport to restart Terminal 1 from Aug 17 with 13 daily flights
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत ने सोमवार सुबह उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित उन 32 हवाई अड्डों को फिर से खोल दिया, जिन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। शनिवार को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सीज़फायर समझौता हुआ था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

Ministry of Civil Aviation ने बताया कि उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक विमानों के उड़ान संचालन पर अस्थायी रोक अब हटा ली गई है। 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक प्रभावी यह अस्थायी रोक अब समाप्त हो गई है और सभी हवाई अड्डे तत्काल प्रभाव से सामान्य परिचालन के लिए खोल दिए गए हैं।

ALSO READ: ट्रेड वॉर पर ब्रेक! अमेरिका-चीन में सहमति, 90 दिनों तक नहीं लगेगा 115% टैरिफ

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने यह कदम “ऑपरेशनल कारणों” के चलते उठाया था, जिसके लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया गया था। 

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा एयरमेन के लिए जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी 32 हवाई अड्डे अब नागरिक विमानों के संचालन के लिए उपलब्ध हैं।

“यह सूचित किया जाता है कि ये हवाई अड्डे अब नागरिक विमान संचालन के लिए तत्क्षण प्रभाव से उपलब्ध हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति सीधे संबंधित एयरलाइंस से जांचें और एयरलाइन की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें,” — AAI के नोटिस में कहा गया।

अंबाला, अमृतसर, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, पोरबंदर, राजकोट (हिरासर), शिमला और श्रीनगर जैसे प्रमुख शहरों के हवाई अड्डे 7 मई को शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से बंद थे। इससे सैकड़ों उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

7 मई की सुबह भारत ने इन हवाई अड्डों को 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक कर दिया गया था। एविएशन इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान इन 32 हवाई अड्डों से लगभग 1,500 उड़ानों का संचालन निर्धारित था, जिन्हें रद्द करना पड़ा।

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने सोमवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा:

“सरकार के नवीनतम निर्देशों के अनुसार, अब हवाई अड्डे उड़ान संचालन के लिए खुले हैं। हम अब बंद मार्गों पर क्रमिक रूप से संचालन शुरू करेंगे। सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, लेकिन कुछ देरी या अंतिम समय में बदलाव संभव हैं। हम आपके धैर्य और समझ के लिए आभारी हैं क्योंकि हमारी टीमें निर्बाध संचालन बहाल करने में जुटी हैं।”

“हम आपको सलाह देते हैं कि अपनी उड़ान की स्थिति नियमित रूप से जांचते रहें… हम अपनी आधिकारिक चैनलों के माध्यम से आपको सूचित करते रहेंगे। यदि आप अभी भी अपनी यात्रा योजनाओं पर पुनर्विचार कर रहे हैं, तो प्रभावित हवाई अड्डों से आने-जाने वाली यात्रा के लिए 22 मई 2025 तक बदलाव और रद्दीकरण शुल्क से छूट जारी रहेगी।”

कौन-कौन से हवाई अड्डे हुए re-open? 

  1. अमृतसर
  2. जम्मू
  3. श्रीनगर
  4. लेह
  5. चंडीगढ़
  6. कुल्लू मनाली (भुंतर)
  7. कांगड़ा (गग्गल)
  8. शिमला
  9. जालंधर (आधमपुर)
  10. अम्बाला
  11. पठानकोट
  12. बठिंडा
  13. पटियाला
  14. लुधियाना
  15. हलवारा
  16. हिंडन
  17. अवंतिपुर
  18. थॉइस
  19. जैसलमेर
  20. जोधपुर
  21. बीकानेर
  22. उत्तरलई
  23. कांडला
  24. मुंद्रा
  25. नालिया
  26. केशोद
  27. किशनगढ़
  28. पोरबंदर
  29. राजकोट (हिरासर)
  30. जामनगर
  31. भुज
  32. सारसावा

एयर ट्रैफिक रूट्स पर भी अस्थायी रोक:

NOTAM G0555/25 के अनुसार, दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन (FIR) के 25 एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) रूट्स को भी 14 मई की रात 11:59 UTC (15 मई, सुबह 05:29 IST) तक बंद किया गया था। अब ये रूट्स भी सामान्य रूप से खुल गए हैं।

यात्रियों के लिए ज़रूरी जानकारी:

  • यात्री अपनी उड़ान की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करें।
  • उड़ान योजना में बदलाव की स्थिति में एयरलाइंस ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।
  • AAI और ATC यूनिट्स स्थिति की निगरानी कर रहे हैं ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो।

India Pakistan Tensions: सिनेमाघरों और मॉल में ग्राहकों की संख्या घटी, व्यवसाय में भारी गिरावट

India-UK FTA: वाइन पर कोई रियायत नहीं, बीयर पर सीमित छूट; विलासिता कारों पर असर कम

 

 

 

First Published - May 12, 2025 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट