facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

ट्रेड वॉर पर ब्रेक! अमेरिका-चीन में सहमति, 90 दिनों तक नहीं लगेगा 115% टैरिफ

दोनों देशों ने एक-दूसरे की वस्तुओं पर लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) में 115% की अस्थायी कटौती करने पर सहमति जताई है।

Last Updated- May 12, 2025 | 1:41 PM IST
China and US
Representative Image

अमेरिका और चीन ने आपसी व्यापार तनाव को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों देशों ने अगले 90 दिनों तक किसी भी नए टैरिफ (आयात शुल्क) को लागू नहीं करने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही मौजूदा टैरिफ को भी घटाने की दिशा में काम करने का फैसला लिया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को कहा, “चीन के साथ 90 दिनों के टैरिफ विराम पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही मौजूदा टैरिफ को काफी हद तक कम करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया जाएगा।”

बेसेंट ने यह भी कहा कि यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापारिक बातचीत को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार लाने का रास्ता खोलेगा।

दोनों देशों ने आगामी 90 दिनों के लिए एक-दूसरे पर लगाए गए भारी टैरिफ (शुल्क) को घटाने पर सहमति जताई है। इस अस्थायी राहत के तहत अमेरिका चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ को 145% से घटाकर 30% करेगा, जबकि चीन अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क को 125% से घटाकर 10% करेगा।

अमेरिकी अधिकारी बेसेंट ने इसे “90 दिनों के लिए ठहराव” बताते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने शुल्क दरों में उल्लेखनीय कमी करने पर सहमति जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के अधिकारियों के साथ हुई बातचीत काफी सकारात्मक रही और दोनों देशों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मानपूर्ण रवैया अपनाया।

एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि अमेरिका 14 मई 2025 तक निम्नलिखित कदम उठाएगा:

  1. कार्यकारी आदेश 14257 (2 अप्रैल 2025) के तहत चीन (हांगकांग और मकाओ सहित) से आयात होने वाले उत्पादों पर लगने वाले अतिरिक्त 34% शुल्क में से 24% को 90 दिनों के लिए निलंबित किया जाएगा। इस अवधि में सिर्फ 10% शुल्क प्रभावी रहेगा।

  2. कार्यकारी आदेश 14259 (8 अप्रैल 2025) और 14266 (9 अप्रैल 2025) के तहत लगाए गए अतिरिक्त शुल्क को पूरी तरह हटा दिया जाएगा।

चीन ने अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव कम करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चीन 2025 की कस्टम टैरिफ कमीशन की अधिसूचना संख्या 4 के तहत अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त शुल्क में 24 प्रतिशत अंक की कटौती करेगा। यह कटौती शुरू में 90 दिनों के लिए प्रभावी होगी। हालांकि, शेष 10 प्रतिशत शुल्क लागू रहेगा।

इसके साथ ही चीन ने अधिसूचना संख्या 5 और 6 के तहत पहले लगाए गए संशोधित अतिरिक्त शुल्क को पूरी तरह से हटाने का फैसला भी किया है।

चीन ने यह भी कहा है कि वह 2 अप्रैल 2025 से अमेरिका पर लगाए गए गैर-शुल्क (non-tariff) प्रतिकारात्मक उपायों को भी या तो हटा देगा या निलंबित कर देगा। इसके लिए सभी जरूरी प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में कुछ नरमी के संकेत मिल रहे हैं।

First Published - May 12, 2025 | 1:28 PM IST

संबंधित पोस्ट