facebookmetapixel
Visa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते पर

India-Pakistan tension में कर्मचारी सुरक्षा को लेकर भारतीय कंपनियों की तैयारी

तमाम बड़ी कंपनियां भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के मद्देनजर लागू किए गए सुरक्षा और संचालन संबंधी दिशानिर्देशों को खत्म करने पर जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहतीं

Last Updated- May 11, 2025 | 10:44 PM IST
IT companies
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार की शाम को संघर्ष विराम की घोषणा से मिली कुछ राहत थोड़ी ही देर बाद उसके उल्लंघन की खबरों के साथ जाती रही। इसका सीधा असर उद्योग जगत पर देखने को मिला। कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए जो नए सिरे से परामर्श जारी करना था, हालात को भांपते हुए उसे टाल दिया।

पिछले कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर कंपनियों ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में शिफ्ट में बदलाव से लेकर यात्रा परामर्श तक जारी करने और आपदा प्रबंधन टीमों के गठन तक तमाम कदम उठाए। संघर्ष थमने के बाद कंपनियां इन व्यवस्थाओं को समाप्त करने की दिशा में बढ़ने लगी थीं लेकिन जैसे-जैसे घटनाक्रम तेजी से बदला, उसे देखते हुए वे जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहतीं।

मैनकाइंड फार्मा के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि शनिवार तक कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों में घर पर ही रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के उपायों और युद्धविराम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘चीजें कैसे आगे बढ़ रही हैं और आगे क्या हालात बनेंगे, यह देखने के लिए हमारे पास रविवार तक का समय है।’ जुनेजा ने आगे कहा, ‘कंपनी स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए किसी भी परामर्श का पालन करेगी।’

फार्मा क्षेत्र की अन्य कंपनियों ने कहा कि वे बदलते घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। खासकर फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में खास ध्यान दिया जा रहा है। गुजरात की एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सीमावर्ती क्षेत्रों में डॉक्टर शाम 6 बजे तक अपने क्लीनिक बंद कर रहे हैं। इसलिए, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) उसके बाद उनसे मिलने नहीं जा सकता है।’

हालांकि, कंपनियां अभी ‘देखो और इंतजार करो’ वाली रणनीति पर चल रही हैं। वे संकट की स्थिति से निपटने के लिए जारी किए गए परामर्श को वापस लेने से पहले पूरी तरह आश्वस्त होना चाहती हैं। शील एचआर सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य

कार्याधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा कहते हैं कि युद्धविराम से स्थिति तो शांत हो गई है लेकिन अभी अनिश्चितता और अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। ‘हालात सामान्य होने और कामकाज के पटरी पर लौटने में अभी कुछ दिन लगेंगे।’ पाकिस्तान की सीमा से लगते कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में कंपनियों का काम

अधिक प्रभावित हुआ, क्योंकि यहां सरकारी निर्देशों और ब्लैकआउट जैसे प्रतिबंधों के अनुरूप ही यहां काम किया गया।

डाबर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जम्मू कारखाने में रात की पाली में संचालन बंद कर दिया है जबकि दिन के समय सामान्य रूप से काम चल रहा है। हमने सूर्यास्त के बाद कंपनी को बंद रखने का फैसला किया है।

उत्तरी क्षेत्र में एक प्रमुख पेय निर्माता ने कहा कि उसने पंजाब और गुजरात में अपने विनिर्माण संयंत्रों में शिफ्ट परिवर्तन का समय बदल दिया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शाम 7 बजे के बाद संचालन बंद रखा जा सके और कोई आवाजाही न हो, क्योंकि शाम से ब्लैकआउट की घोषणा हो जाती है।

एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस के अंशु मलिक ने भी कहा, ‘हम अपनी फैक्टरी में केवल 12 घंटे की सुबह की शिफ्ट ही चला रहे हैं। पंजाब के फिरोजपुर में हमारी फैक्टरी में रात में कोई काम नहीं हो रहा।’ उन्होंने कहा, ‘चूंकि हम आवश्यक वस्तुओं के कारोबार में हैं, इसलिए हमारी टीम अभी भी अपने काम में लगी है, लेकिन संचालन सिर्फ दिन में हो रहा है।’

कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए गैर-जरूरी यात्रा पर यात्रा परामर्श भी जारी किए हैं। आईटीसी ने कहा कि उसने अपने कर्मचारियों को स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करने और प्रभावित क्षेत्रों में गैर-जरूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

इसी प्रकार डेलॉयट ने सभी गैर-जरूरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राएं पूरी तरह स्थगित कर दी हैं। यही नहीं, फर्म ने सीमावर्ती राज्यों में असाइनमेंट पर काम कर रहे पेशेवरों को जल्द से जल्द बेस लोकेशन पर लौटने की सलाह दी है। टीमलीज के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर सुब्बुराथिनम पी ने कहा, ‘सभी संस्थानों ने अपने कर्मचारियों को संघर्ष वाले क्षेत्रों में नहीं जाने के लिए कहते हुए यात्रा परामर्श जारी किए हैं।’ कुछ फर्मों ने तेजी से बदलते हालात की निगरानी के लिए टीमें गठित की हैं ताकि उसी के अनुसार अपनी अगली रणनीति बनाई जा सके।

भारत में वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करने में मदद करने वाली बेंगलूरु की एक कंपनी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार फर्म में संकट प्रबंधन टीम बनाई गई है। इस टीम में संयंत्रों, आईटी, एचआर और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यह टीम स्थिति की निगरानी और समीक्षा के लिए दिन में दो बार बैठक करती  है। डेलॉयट ने भी कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  कमांड सेंटर हॉटलाइन स्थापित की है।

First Published - May 11, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट