facebookmetapixel
CMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनाया, भारत को स्मार्टफोन विनिर्माण और वैश्विक निर्यात केंद्र बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाशवर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद: चिराग पासवानमूसलाधार बारिश के बाद भी कोलकाता के पंडाल सजावट और मरम्मत में तेजी, त्योहारी उत्साह अपने चरम पर पहुंचाग्रीन हाइड्रोजन में 100 अरब डॉलर के निवेश की संभावना, 2030 तक 50 लाख टन उत्पादन क्षमता का लक्ष्यSwami Investment Fund II: 29 सितंबर को वित्त मंत्रालय की अहम बैठक, बैंकों और एलआईसी को बुलावाAmazon Great Indian Festival के पहले दो दिनों में प्लेटफॉर्म पर 38 करोड़ ग्राहक पहुंचेमनरेगा बजट का बड़ा हिस्सा जल संरक्षण के लिए, जल दोहन वाले जिलों पर खास फोकस

वित्त मंत्रालय ने दी चेतावनी: महंगाई के ऊपरी जोखिम से नजरें न हटाएं, भारत के लिए सतर्क रहने का समय

वित्त मंत्रालय ने आगाह किया कि वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के बीच भारत को तेल कीमतों और महंगाई के जोखिम के बीच आर्थिक वृद्धि का संतुलन बनाए रखने की आदत डालनी होगी।

Last Updated- June 27, 2025 | 10:33 PM IST
Economy Growth
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ईरान और इजरायल के बीच हाल में हुए अल्पावधि के युद्ध के बाद देश की आर्थिक वृद्धि और राजकोषीय स्थिति से जुड़ा जोखिम भले ही कम हो गया हो लेकिन वित्त मंत्रालय का कहना है कि भारत को आने वाले कुछ समय तक संतुलन साधने की आदत डालनी होगी। वित्त मंत्रालय ने कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और भू-राजनीतिक संघर्षों को महंगाई के लिए ऊपरी जोखिम बताया है।

Also Read:  GDP का 1.3% अधिशेष: सेवा निर्यात ने बढ़ाया दम, चालू खाते में भारत को $13.5 अरब का अधिशेष

आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग के अधिकारियों ने मई 2025 के मासिक आर्थिक समीक्षा  में लिखा, ‘शुक्र है कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो गया है और तेल की कीमतें तेजी से गिरी हैं। तेल की वैश्विक आपूर्ति पर्याप्त है लेकिन बीमा लागत और रणनीतिक समुद्री मार्गों के संभावित रूप से बंद होने का अनुमानित जोखिम, भारत के लिए तेल कीमतें बढ़ा सकता है। भारत के लिए इसमें जोखिम की स्थिति बन सकती है।’वित्त मंत्रालय ने वैश्विक अनिश्चितता के बीच सतर्क और आशावादी दृष्टिकोण बनाए रखते हुए कहा कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है और भू-राजनीति ने देश को ऐसे अवसर दिए हैं जो पहले मुश्किल लगते थे।

Also Read: SEBI ने RPT के लिए कंपनियों की सूचना प्रक्रिया में किया बदलाव, बढ़ेगी पारदर्शिता और जवाबदेही

समीक्षा में कहा गया है, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक समय हो सकता है।’ समीक्षा में निर्माण सामग्री और वाहन बिक्री जैसे क्षेत्रों में नरमी के संकेत की बात भी दर्ज की गई। मई की आर्थिक समीक्षा में कहा गया है, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है, जो मजबूत घरेलू मांग, मुद्रास्फीति के कम होते दबाव, एक लचीले बाहरी क्षेत्र और स्थिर रोजगार के हालात के समर्थन से एक अशांत वैश्विक वातावरण के बीच सामान्य बने रहने की क्षमता दिखा रहा है।’वित्त वर्ष 2025 में, भारत की वास्तविक जीडीपी 6.5 प्रतिशत बढ़ी, जो दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुरूप है। समीक्षा में कहा गया है कि यह सकारात्मक रुझान वित्त वर्ष 2026 में भी जारी रहने की संभावना है, जिसमें शुरुआती उच्च-आवृत्ति संकेतक बताते हैं कि आर्थिक गतिविधि सामान्य बनी हुई है।

 

First Published - June 27, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट