facebookmetapixel
क्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्क

अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी से 10 से 12 साल में उच्च मध्य आय में पहुंच सकता है भारत: India Ratings

वित्त वर्ष 2043 से 47 के दौरान भारत 15 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन सकता है।

Last Updated- March 11, 2024 | 10:52 PM IST
Indian economy

वित्त वर्ष 2033 से 36 के बीच भारत 4,466 से 13,845 डॉलर प्रति व्यक्ति आमदनी के साथ उच्च मध्य वर्ग आय की श्रेणी में पहुंच सकता है। साथ ही वित्त वर्ष 2043 से 47 के दौरान भारत 15 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन सकता है। इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2047 तक भारत को 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2047 तक सालाना 9.7 फीसदी वृद्धि दर की जरूरत है।

हालांकि इंडिया रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2047 तक 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने का लक्ष्य आसान नहीं होगा। हाल की एक रिपोर्ट में रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने भी कहा कि भारत उच्च मध्य आय वर्ग वाला देश बन जाएगा और इसकी अर्थव्यवस्था का आकार करीब दोगुना होकर 7 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगा।

क्रिसिल ने कहा है कि इसे उभरते हुए क्षेत्रों में निजी क्षेत्र के निवेश, सरकार की ओर से बुनियादी ढांचे पर लगातार किए जा रहे खर्च, चल रहे सुधारों, डिजिटलीकरण के कारण आई कुशलता और आवाजाही बेहतर होने से समर्थन मिलेगा।

इंडिया रेटिंग्स में वरिष्ठ निदेशक और प्रधान अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2024 के 3.6 लाख करोड़ डॉलर से भारत की अर्थव्यवस्था की आगे की यात्रा वास्तविक जीडीपी वृद्धि, महंगाई दर (जीडीपी डिफ्लेटर) और रुपये व डॉलर के विनिमय दर पर निर्भर होगी।’

First Published - March 11, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट