facebookmetapixel
सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमके

समावेशी आर्थिक विकास अभी भी एक सपना है? अर्थशास्त्रियों ने की चर्चा

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि समावेशी आर्थिक विकास के लिए रोजगार, उद्यमिता और पूंजीगत व्यय की जरूरत

Last Updated- November 28, 2023 | 5:02 PM IST
BS BFSI

बिज़नेस स्टैंडर्ड के BFSI इनसाइट समिट में सोमवार को अर्थशास्त्रियों ने कहा कि भारत के लिए समावेशी आर्थिक वृद्धि हासिल करने में रोजगार, उद्यमिता और पूंजीगत व्यय में वृद्धि के साथ-साथ वृहद आर्थिक स्थिरता भी जरूरी है।

क्या समावेशी आर्थिक विकास अभी भी महज एक सपना है, इस विषय पर चर्चा के दौरान विभिन्न अर्थशास्त्रियों ने कहा कि समावेशिता वैश्विक चिंता है और भारत ने इस दिशा में बीते चार से पांच वर्षों के दौरान कई सारे संरचनात्मक परिवर्तन किए हैं।

इन चीजों का सकारात्मक पक्ष रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान 29 राज्यों में प्रति व्यक्ति आय से पता चलता है कि सबसे बड़े और सबसे छोटे राज्यों के बीच मौजूद असमानता कम हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुल आयकरदाताओं में से 13.6 फीसदी पांच लाख रुपये से नीचे की सीमा से ऊपर उठकर अधिक की सीमा में चले गए।

घोष ने कहा, ‘कमजोर तबके के लोग भी ऋण प्रणाली में शामिल हो रहे हैं। फिलहाल जो अच्छी बात दिख रही है वह यह है कि जमा को औपचारिक बनाए जाने से उधारी भी उसी रफ्तार से औपचारिक होती जा रही है।’

सिटी रिसर्च के प्रबंध निदेशक और मुख्य अर्थशास्त्री समीरन चक्रवर्ती ने कहा कि जब देश में उच्च सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि देखी जाती है तो आय असमानता का बिगड़ना बिल्कुल स्वाभाविक था। वैश्विक महामारी कोरोना जैसे आपूर्ति पक्ष के झटके भी आय की असमानता बढ़ाते हैं।

आय असमानता के कुछ कारणों को समझाते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि कोरोना के पहले के स्तरों की तुलना में विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार 15 फीसदी कम हो गया है, जबकि निर्माण क्षेत्र में यह बढ़ गया है, जो विनिर्माण की तुलना में कम भुगतान वाला है।

नोमुरा में भारत और एशिया (जापान को हटाकर) की प्रबंध निदेशक और मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा का कहना था कि समावेशी विकास हासिल करने का एक तरीका अधिक उद्यमिता बढ़ाना है जो न केवल रोजगार पैदा करने में मदद करती है बल्कि किसी को समय के साथ-साथ अधिक रोजगार और संपत्ति बनाने में भी सक्षम बनाती है।

HDFC बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने कहा, ‘मेरा सरकार को सुझाव है कि घरेलू उद्योग को बढ़ाने के लिए सुरक्षा का उपयोग करने जैसे अल्पकालिक सुधारों के प्रलोभन में न आएं। इसको लेकर हमारा इतिहास काफी अप्रिय रहा है।’

First Published - October 30, 2023 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट