सरकार इस महीने शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के गैर प्रमुख संपत्ति कारोबार शिपिंग कॉर्पोरेशन आफ इंडिया लैंड ऐंड ऐसेट लिमिटेड (SCILAL) को इस महीने शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराएगी और उसके बाद एससीआई के निजीकरण के लिए बोली आमंत्रित करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सरकार ने एससीआई की प्रमुख और गैर प्रमुख संपत्तियों को विभाजित करके गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लैंड ऐंड एसेट्स लिमिटेड (SCILAL) में डाल दिया है। 31 मार्च, 2022 को इसका मूल्य 2,392 करोड़ रुपये था।
विभाजन की प्रक्रिया के तहत SCILAL को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किया जाएगा और SCI के प्रत्येक शेयरधारक को SCILAL का एक शेयर मिलेगा।
अधिकारी ने बताया कि SCILAL की शेयर बाजार में सूचीबद्धता जून तक होगी। उन्होंने कहा, ‘उसके बाद SCI के निजीकरण को लेकर चीजें साफ होंगी और फिर वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।’
SCI में सरकार की 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी मामलों के मंत्रालय ने फरवरी में शिपिंग कॉरपोरेशन व SCILAL के बीच व्यवस्था को मंजूरी दी थी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवंबर, 2020 में शिपिंग कॉरपोरेशन के रणनीतिक निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। दिसंबर, 2020 में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के साथ एससीआई में अपनी पूरी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए रुचि पत्र आमंत्रित किए थे।