facebookmetapixel
तेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भावNew UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियमग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा ये IPO, सब्सक्राइब करने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज की सलाहHUL Q2 Results FY26: हिंदुस्तान यूनिलीवर अक्टूबर में इस तारीख को जारी करेगा तिमाही नतीजे, डिविडेंड पर भी होगा फैसलाPMI Data: सितंबर में भारत का फ्लैश पीएमआई 61.9 पर, वृद्धि की रफ्तार में थोड़ी मंदी1 साल के लिए स्टॉक में करना है निवेश? Motilal Oswal ने इन 5 शेयरों को बनाया फंडामेंटल पिकEPF balance transfer: बीमारी, शादी या पढ़ाई के लिए PF क्लेम हुआ सुपर फास्ट, ऐसे ट्रांसफर करें पैसाEuro Pratik Sales IPO की कमजोर बाजार में मजबूत एंट्री, 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरAnand Rathi Share IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा पॉजिटिव इशारा; सब्सक्राइब करने पर मिलेगा मुनाफा?Tata Stock पहली बार करने जा रहा स्टॉक स्प्लिट, अक्टूबर में है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल्स

EXIM Bank: एग्जिम बैंक की नजर 3.5 अरब डॉलर जुटाने पर, कहां होगा इस्तेमाल

इंडिया एग्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी ने कहा कि विदेश से वास्तविक उधारी ऋण की मांग व बाजार की स्थितियों पर निर्भर होगी।

Last Updated- May 13, 2024 | 11:16 PM IST
India Exim Bank plans to raise upto $ four bn in Fy24

एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (इंडिया एग्जिम बैंक) ने वित्त वर्ष 25 में करीब 3.5 अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। इसका इस्तेमाल भारतीय कंपनियों, विदेशी सरकारों और संस्थानों को ऋण देने के साथ ही परिपक्व होने वाले ऋण साधनों के पुनर्भुगतान को प्रबंधित करने के लिए होगा।

इंडिया एग्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी ने कहा कि विदेश से वास्तविक उधारी ऋण की मांग व बाजार की स्थितियों पर निर्भर होगी। इस सरकारी संस्थान के पास बॉन्ड और कॉन्ट्रैक्ट ऋण जारी करने का भी विकल्प है, लेकिन हर माध्यम की हिस्सेदारी लागत-लाभ के आकलन पर निर्भर होगी।

बंगारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में 1.2 अरब डॉलर के करीब की देनदारी परिपक्व हो रही है। बैंक ने वित्त वर्ष 24 के दौरान विदेशी मुद्रा में 3.26 अरब डॉलर जुटाए थे। वित्त वर्ष 2023 में इसने 3.47 अरब डॉलर जुटाए थे।

इस साल के अंत तक श्रीलंका के ऋण पुनर्गठन को अंतिम रूप दिया जाएगा। बंगारी के मुताबिक कई देशों और बहुपक्षीय एजेंसियों को शामिल करते हुए श्रीलंका के ऋण पुनर्गठन पैकेज को कैलेंडर वर्ष 2024 के आखिर के महीनों में अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। भारत की व्यापार वित्त इकाई ने पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ कारोबारी शर्तों पर श्रीलंका के बैंकों को कर्ज दिया है। बंगारी ने कहा कि वे नियमित रूप से कर्ज चुका रहे हैं।

मार्च 2024 के अंत में ऋण पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 17.2 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। बढ़ोतरी की वजह स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा, ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग सामान, फार्मास्यूटिकल्स और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय कंपनियों की बढ़ती गतिविधि के अनुरूप, कॉरपोरेट लोन बुक में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लोन पोर्टफोलियो में निर्यात वित्त की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत थी, निर्यातकों को दिए गए सावधि ऋण (term loans ) की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत थी, इसके बाद आयात वित्त की आठ प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

First Published - May 13, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट