facebookmetapixel
पेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद

₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आई

बजाज ऑटो के दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजों के बाद चार प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों ने अपनी रिपोर्ट जारी की

Last Updated- November 10, 2025 | 10:41 AM IST
Bajaj Auto Q1FY26 result

बजाज ऑटो के दूसरी तिमाही (Q2FY26) के शानदार नतीजों के बाद, कई बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट जारी की हैं। कुछ कंपनियों ने बजाज ऑटो के शेयर को खरीदने लायक (BUY) बताया है, जबकि कुछ ने सावधानी (HOLD या Neutral) बरतने की सलाह दी है। चॉइस इक्विटीज और एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग को लगता है कि कंपनी आगे और तेजी से बढ़ सकती है। वहीं मोतीलाल ओसवाल और नुवामा इक्विटीज का मानना है कि घरेलू बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी घट रही है, इसलिए थोड़ी सतर्कता जरूरी है। अब देखते हैं, किस ब्रोकरेज ने क्या कहा और क्यों कहा।

चॉइस इक्विटीज: क्या एक्सपोर्ट और प्रीमियम बाइक्स से बढ़ेगा मुनाफा?

CMP: ₹8,726 | BUY | TP: ₹9,975

चॉइस इक्विटीज की रिपोर्ट कहती है कि बजाज ऑटो ने अब तक की सबसे बेहतरीन तिमाही दी है। कंपनी की बिक्री में 14% की बढ़ोतरी हुई और मुनाफे का अनुपात (मार्जिन) भी 20% से ऊपर चला गया। कंपनी के एक्सपोर्ट्स और प्रीमियम बाइक्स की बिक्री ने इस ग्रोथ को और तेज किया। त्योहारों के मौसम में भी कंपनी की बिक्री मजबूत रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईवी स्कूटर Chetak की सप्लाई चेन में सुधार से आने वाले महीनों में कंपनी को और फायदा होगा। इसलिए चॉइस इक्विटीज ने शेयर को BUY रेटिंग दी है और ₹9,975 का टारगेट रखा है।

यह भी पढ़ें | Lenskart IPO Listing: ₹390 पर लिस्ट हुए शेयर, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग: क्या बजाज ऑटो फिर से रफ्तार पकड़ने को तैयार है?

CMP: ₹8,724 | BUY | TP: ₹9,900

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी बजाज ऑटो पर भरोसा जताया है और इसे BUY रेटिंग दी है। उनका मानना है कि कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा बेहतर रहा। बिक्री 14% बढ़ी, मुनाफा 12% बढ़ा। एंटीक का कहना है कि घरेलू बाजार में हिस्सेदारी थोड़ी घटी है, लेकिन एक्सपोर्ट्स, ईवी और नए प्रोडक्ट्स के चलते कंपनी का भविष्य उज्जवल है। कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत है और उसके पास भविष्य के निवेश और विस्तार के लिए पर्याप्त पैसा है। इसलिए उन्होंने ₹9,900 का टारगेट प्राइस दिया है।

मोतीलाल ओसवाल: क्या घरेलू मार्केट शेयर घटने से ग्रोथ रुकेगी?

CMP: ₹8,722 | Neutral | TP: ₹9,070

मोतीलाल ओसवाल ने बजाज ऑटो को Neutral रेटिंग दी है, यानी उन्होंने न खरीदने की सलाह दी है और न बेचने की। उनका टारगेट प्राइस ₹9,070 है। उनकी रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के नतीजे ठीक रहे। बिक्री और मुनाफा बढ़ा, लेकिन घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी घट रही है। खासतौर पर 125 सीसी से ज्यादा वाली बाइक्स में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। हालांकि, कंपनी ने KTM में हिस्सेदारी बढ़ाई है, लेकिन उसका असर आने में समय लगेगा। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, फिलहाल शेयर की कीमत सही स्तर पर है, इसलिए इसमें ज्यादा तेजी की संभावना नहीं दिखती।

नुवामा इक्विटीज: क्या एक्सपोर्ट्स बचा लेंगे ग्रोथ को घरेलू गिरावट से?

CMP: ₹8,722 | HOLD | TP: ₹9,700

नुवामा इक्विटीज ने बजाज ऑटो के शेयर को रोककर रखने (HOLD) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य मूल्य ₹9,700 तय किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे — बिक्री (राजस्व) 14% और मुनाफा (EBITDA) 15% बढ़ा है। नुवामा का कहना है कि आने वाले तीन साल (FY25 से FY28) में कंपनी की कुल बिक्री हर साल करीब 7% की दर से बढ़ेगी। लेकिन भारत के बाजार में इसकी हिस्सेदारी 12% से घटकर 10% तक जा सकती है, क्योंकि कंपनी का स्कूटर सेगमेंट में छोटा हिस्सा है और मोटरसाइकिल बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। हालांकि, लैटिन अमेरिका और एशिया जैसे विदेशी बाजारों में मांग अच्छी बनी हुई है, जिससे कंपनी के एक्सपोर्ट्स को फायदा मिलेगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) यानी मुनाफे पर रिटर्न करीब 28% तक रह सकता है, जो अच्छा संकेत है। फिर भी, घरेलू बाजार में दबाव को देखते हुए नुवामा ने कहा है कि निवेशक अभी सावधानी से निवेश करें और फिलहाल स्टॉक को रोककर रखें (Hold)।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 10, 2025 | 10:41 AM IST

संबंधित पोस्ट