Stock Market Update, 10 November: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार को मजबूती के साथ खुले। आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी के चलते शुरूआती कारोबार में बाजार में बढ़त देखने को मिली।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली गिरावट के साथ 83,198 अंक पर खुला। पर खुलते ही इसमें मजबूती देखने को मिली। सुबह 9:33 बजे यह 165.87 अंक या 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 83,382 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज 25,503 पर खुला। खुलने के बाद इसमें वृद्धि दर्ज की गई। सुबह 9:34 बजे यह 58.80 अंक या 0.23 फीसदी बढ़कर 25,554 पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुले। पिछले सप्ताह एआई (Artificial Intelligence) स्टॉक्स के उच्च मूल्यांकन को लेकर आई गिरावट के बाद निवेशकों ने राहत की सांस ली। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.9% बढ़ा, दक्षिण कोरिया का KOSPI 2.5% ऊपर गया और हांगकांग का हांग सेंग 0.33% बढ़ा। वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुए। S&P 500 में 0.13% की बढ़त हुई, डॉव जोन्स 0.16% ऊपर बंद हुआ, जबकि टेक-भारी नैस्डैक 0.21% नीचे रहा।
आज कई बड़ी कंपनियां अपने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे घोषित करने वाली हैं। इनमें ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), बजाज फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, एथर एनर्जी, बजाज कंज्यूमर केयर, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, एम्मी, बालाजी एमाइन्स, डॉम्स इंडस्ट्रीज, एक्सिकॉम टेलीसिस्टम्स, गुजरात गैस, हडको (HUDCO), जिंदल स्टेनलेस, कल्पतरु, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, सीई इन्फो सिस्टम्स, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, स्पेंसर रिटेल, बाजार स्टाइल रिटेल, सुला वाइनयार्ड्स, सुरक्षा डायग्नोस्टिक, सर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी, त्रिवेणी टर्बाइन और वी-मार्ट रिटेल जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के तिमाही परिणाम निवेशकों और बाजार विश्लेषकों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं, क्योंकि ये आने वाले कारोबारी रुझानों और सेक्टरों की स्थिति पर संकेत देंगे।
मैनबोर्ड में लेंसकार्ट सोल्यूशंस (Lenskart Solutions) आज शेयर बाजार में लिस्ट होगी। इसके अलावा ग्रो आईपीओ के अलॉटमेंट को आज फाइनल रूप दिया जा सकता है। SME सेक्टर में Finbud Financial Services का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो रहा है।