Representative Image
Stock Market Closing Bell, 10 November: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (10 नवंबर) को मजबूती के साथ बंद हुए। आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली गिरावट के साथ 83,198 अंक पर खुला। पर खुलते ही इसमें मजबूती देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 83,754 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 319.07 अंक या 0.38 फीसदी चढ़कर 83,535.35 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज 25,503 पर खुला। खुलने के बाद इसमें वृद्धि दर्ज की गई। कारोबार के दौरान यह 25,653 अंक के हाई तक गया। अंत में 82.05 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 25,574 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”अमेरिकी सरकार के शटडाउन के संभावित समाधान और दूसरी तिमाही (Q2) के बेहतर नतीजों के चलते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की खरीदारी में आई तेजी ने बाजार में सकारात्मक धारणा को समर्थन दिया। अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि संघीय सरकार के फिर से खुलने के साथ इक्विटी बाजारों के प्रति निवेशकों की जोखिम भावना में सुधार हुआ है।”
उन्होंने कहा, ”घरेलू स्तर पर मजबूत हो रहे मैक्रोइकोनॉमिक संकेतक वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही (H2FY26) के लिए अर्निंग अनुमान में ऊपरी संशोधन का आधार बन सकते हैं। इससे मौजूदा वैल्यूएशन को मजबूती मिलेगी और बाजार में नई लिक्विडिटी आने की संभावना बढ़ेगी। सेक्टर के लिहाज से, आईटी इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसे मांग स्थिर होने की उम्मीदों से बल मिला है।”
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पीवी और टीसीएस सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे। वहीं दूसरी ओर, ट्रेंट, इटरनल, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक सबसे ज्यादा गिरावट में रहने वाले शेयरों में रहे।
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.47 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी में 1.62 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.95 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा निफ्टी ऑटो, एनर्जी मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर भी हरे निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी मीडिया में 1.04 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी और केमिकल भी गिरावट में रहे।
एशियाई बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुले। पिछले सप्ताह एआई (Artificial Intelligence) स्टॉक्स के उच्च मूल्यांकन को लेकर आई गिरावट के बाद निवेशकों ने राहत की सांस ली। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.9% बढ़ा, दक्षिण कोरिया का KOSPI 2.5% ऊपर गया और हांगकांग का हांग सेंग 0.33% बढ़ा। वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुए। S&P 500 में 0.13% की बढ़त हुई, डॉव जोन्स 0.16% ऊपर बंद हुआ, जबकि टेक-भारी नैस्डैक 0.21% नीचे रहा।