Bank Stock: प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर मंगलवार (27 जनवरी) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिली है। एक्सिस बैंक का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 6,490 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा बाजार के अनुमान से ज्यादा रहा। नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर अपनी सलाह जारी कर दी है। उनका मानना है कि मार्जिन में भले ही गिरावट आई हो लेकिन कम प्रोविजन ने प्रॉफिटेबिलिटी को सपोर्ट दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘होल्ड’ से अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 1,180 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 20 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है। एक्सिस बैंक के शेयर शुक्रवार को 1,260 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, कारोबार में वृद्धि, जो पहले कमजोर थी, अब तेज हुई है। इसमें जमाओं की अच्छी बढ़ोतरी का योगदान रहा है। इससे क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो में गिरावट आई है। बैंक ने मीडियम अवधि में उद्योग स्तर से लगभग तीन सौ आधार अंक अधिक ऋण वृद्धि के अपने अनुमान को दोहराया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि पिछली तिमाही की तुलना में एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और ग्रॉस तथा नेट एनपीए रेश्यो में कमी आई हैं। हालांकि कृषि और किसान क्रेडिट कार्ड खंड में मौसमी दबाव के कारण फिसलन थोड़ी बढ़ी है।
यह भी पढ़ें | IT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेट
ब्रोकरेज हॉउस एमके ग्लोबल ने एक्सिस बैंक पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 1,400 रुपये से बढ़ाकर 1,475 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट आनंद दामा ने कहा कि एक्सिस बैंक के शेयर का भाव कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है। यह दिसंबर 2027 की अनुमानित समायोजित बुक वैल्यू के आधार पर लगभग 1.4 गुना और वित्त वर्ष 2028 की अनुमानित समायोजित बुक वैल्यू के आधार पर करीब 1.3x तीन गुना स्तर पर है।
इसके अलावा एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी एक्सिस बैंक पर BUY रेटिंग दी है और 1,440 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नुवामा भी एक्सिस बैंक को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में एक्सिस बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 6,490 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा बाजार के अनुमान से ज्यादा रहा। LSEG के आंकड़ों के मुताबिक, विश्लेषकों को उम्मीद थी कि बैंक का मुनाफा घटकर 6,079 करोड़ रुपये रह सकता है, लेकिन नतीजे इससे बेहतर निकले।
कई तिमाहियों तक सुस्त रहने के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारतीय बैंकों के लोन में दो अंकों की बढ़ोतरी देखी गई। त्योहारों के सीजन और उपभोग करों में कटौती के चलते लोगों के खर्च बढ़े, जिससे कर्ज की मांग को सपोर्ट मिला।
बैंक की ब्याज से होने वाली आय 32,274 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 30,954 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.3% ज्यादा है। इस तिमाही में बैंक ने जमाओं पर 17,988 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में चुकाए, जो Q3FY25 के 17,348 करोड़ रुपये से करीब 4% अधिक है। इस दौरान एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम, यानी लोन पर कमाए गए ब्याज और जमा पर दिए गए ब्याज के बीच का अंतर, 5 प्रतिशत बढ़कर 14,287 करोड़ रुपये हो गया।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)