बाजार

डिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्मों को Q3FY26 में 20–35 फीसदी सालाना आय वृद्धि की उम्मीद है, जो त्योहारी मांग, ज्यादा बिक्री और बेहतर मॉडल मिक्स से आएगी

Published by
तन्मय तिवारी   
Last Updated- January 27, 2026 | 10:51 AM IST

Maruti Suzuki Q3 Results Preview: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki से वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। त्योहारी सीजन में गाड़ियों की जबरदस्त मांग, बिक्री में बढ़ोतरी और बेहतर मॉडल मिक्स ने कंपनी की रफ्तार तेज कर दी है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी सालाना आधार पर 20 से 35 फीसदी तक उछल सकती है।

हालांकि, तस्वीर पूरी तरह आसान नहीं है। एक ओर जहां ज्यादा बिक्री और ऑपरेटिंग लेवरेज से मुनाफे को सहारा मिला है, वहीं दूसरी ओर एंट्री-लेवल कारों में भारी छूट, कच्चे माल की लागत और निर्यात मिक्स में बदलाव से मार्जिन पर दबाव बना रह सकता है। इसके बावजूद, ज्यादातर विश्लेषकों का भरोसा है कि Maruti Suzuki का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में दो अंकों की बढ़त दर्ज करेगा।

कंपनी अपने Q3 के नतीजे बुधवार, 28 जनवरी 2026 को जारी कर सकती है और बाजार की निगाहें इन्हीं आंकड़ों पर टिकी हैं।

Axis Securities: बिक्री की रफ्तार से मुनाफा बढ़ेगा

Axis Securities के मुताबिक, Maruti Suzuki की आमदनी इस तिमाही में करीब 30 फीसदी बढ़ सकती है। कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि बेहतर मॉडल मिक्स के चलते औसत कीमतों में भी करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। SUV की बढ़ती हिस्सेदारी ने कमाई को मजबूती दी है, हालांकि निर्यात में कमजोरी और सस्ती गाड़ियों में ज्यादा छूट से थोड़ा दबाव बना हुआ है। इसके बावजूद, ऑपरेटिंग लेवरेज, कम कर्मचारी लागत और CNG गाड़ियों की बढ़ती बिक्री से Ebitda मार्जिन में हल्का सुधार होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Swiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोले

Elara Capital: बेहतर मॉडल मिक्स ने बढ़ाया भरोसा

Elara Capital का मानना है कि त्योहारी सीजन में पैसेंजर व्हीकल्स की मजबूत मांग से Maruti Suzuki को बड़ा फायदा मिला है। Grand Vitara जैसे प्रीमियम मॉडलों की बढ़ती बिक्री से कंपनी के मुनाफे को सहारा मिला है और तिमाही आधार पर मार्जिन में सुधार दिख सकता है। हालांकि, निर्यात में कमजोरी, ज्यादा डिस्काउंट और कच्चे माल की बढ़ती लागत से तस्वीर थोड़ी धुंधली भी नजर आती है।

Deven Choksey Research: निर्यात और कीमतों ने दिया सहारा

Deven Choksey Research के अनुसार, Maruti Suzuki की आमदनी इस तिमाही में करीब 20 फीसदी बढ़ सकती है। निर्यात में मजबूती और बेहतर कीमत मिलने से कंपनी की कमाई को बल मिला है। त्योहारों के बाद बाजार में लौटी रौनक और GST से जुड़ी अनिश्चितताओं के कम होने से बिक्री को अतिरिक्त सहारा मिला है। SUV सेगमेंट, EV निर्यात और लोकलाइजेशन पर फोकस आने वाले समय में मुनाफे की कहानी को और मजबूत कर सकता है।

Nirmal Bang सिक्योरिटीज: छूट और लागत बनी चुनौती

निर्मल बंग सिक्योरिटीज का कहना है कि Maruti Suzuki की आमदनी में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। घरेलू और विदेशी बाजारों में मांग बनी हुई है, लेकिन एंट्री-लेवल गाड़ियों में बढ़ी छूट और कच्चे माल की लागत से मुनाफे पर हल्का दबाव देखने को मिल सकता है। इसके चलते Ebitda मार्जिन में मामूली गिरावट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि शुद्ध मुनाफे में अब भी अच्छी बढ़त संभव है।

First Published : January 27, 2026 | 10:51 AM IST