बाजार

GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तय

31 जनवरी की बोर्ड बैठक में Q3 नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड पर हो सकता है फैसला

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 27, 2026 | 1:05 PM IST

कमाई के सीजन के बीच सरकारी कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी अगले हफ्ते अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है और इसी के साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी मिल सकता है। गेल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार 31 जनवरी 2026 को होगी। इस बैठक में दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इसी बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार किया जा सकता है।

कब आएंगे GAIL India के Q3 के नतीजे

पिछले रिकॉर्ड को देखें तो गेल ने अक्टूबर दिसंबर 2025 तिमाही के नतीजे दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर जारी किए थे। इसी वजह से माना जा रहा है कि इस बार भी कंपनी 31 जनवरी को उसी समय के आसपास Q3 FY26 के नतीजों का ऐलान कर सकती है। निवेशकों की नजर पूरे दिन इसी घोषणा पर टिकी रहेगी।

GAIL India के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट क्या होगी

अगर बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2026 तय की गई है। इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के नाम इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा। इसलिए शेयरधारक इस तारीख को खास तौर पर ध्यान में रखे हुए हैं।

GAIL India की ट्रेडिंग विंडो कब तक बंद रहेगी

कंपनी ने यह भी साफ किया है कि इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत ट्रेडिंग विंडो पहले से ही 1 जनवरी 2026 से बंद है। यह विंडो 2 फरवरी 2026 तक बंद रहेगी। इस दौरान कंपनी के तयशुदा कर्मचारी और उनके करीबी रिश्तेदार गेल के शेयरों में किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर सकेंगे।

GAIL India का डिविडेंड रिकॉर्ड

डिविडेंड देने के मामले में गेल का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत रहा है। साल 2025 में कंपनी ने दो बार अपने शेयरधारकों को नकद इनाम दिया था। फरवरी में 6.50 रुपये और अगस्त में 1 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। इससे पहले 2024 में 5.50 रुपये और 2023 में 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। इसी वजह से इस बार भी निवेशकों को अच्छे डिविडेंड की उम्मीद है।

GAIL India का पिछली तिमाही का प्रदर्शन

दूसरी तिमाही के नतीजे हालांकि कुछ कमजोर रहे थे। Q2 FY26 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 26.8 फीसदी गिरकर 1,972 करोड़ रुपये रह गया था। वहीं कंपनी की आमदनी बढ़कर 35,657 करोड़ रुपये पहुंच गई थी। गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग कारोबार में सुस्ती और पेट्रोकेमिकल बिजनेस में घाटे का असर मुनाफे पर साफ दिखा था।

GAIL India के शेयर की मौजूदा स्थिति

शेयर बाजार की बात करें तो शुक्रवार को बीएसई पर गेल इंडिया का शेयर 159.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह पिछले बंद भाव से करीब 0.99 फीसदी की गिरावटहै।

First Published : January 27, 2026 | 1:05 PM IST