facebookmetapixel
अगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah IPO की तगड़ी लिस्टिंग, ₹145 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर दिया 4932 रुपये का फायदाJioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलबStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचे

सिटीग्रुप ने घटाया भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान

Last Updated- December 11, 2022 | 10:16 PM IST

वृद्धि की रफ्तार दिसंबर महीने में सुस्त रहने और ओमीक्रोन वायरस के उभरते जोखिम को देखते हुए भारत की वास्तविक जीडीपी में  80 आधार अंक की कमी आ सकती है। सिटीग्रुप ने जीडीपी वृद्धि के अपने ताजा अनुमान में इस गिरावट के साथ वित्त वर्ष 22 में 9 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है।
सिटीग्रुप इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री समीरन चक्रवर्ती ने सोमवार को एक रिसर्च नोट में कहा, ‘ओमीक्रोन की लहर का वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में असर पहले की लहर की तुलना में कम रहेगा लेकिन वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में गतिविधियां हमारी उम्मीद से बहुत कम रही हैं। इसकी वजह से हम वित्त वर्ष 22 के  वास्तविक जीडीपी वृद्धि अनुमान को 80 आधार अंक घटाकर 9 प्रतिशत कर रहे हैं। यह मुख्य रूप से तीसरी तिमाही की कमजोर गतिविधियों को देखते हुए किया गया है। इसके साथ ही हमने वित्त वर्ष 23 के वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान भी संशोधित करते हुए पहले के 8.8 प्रतिशत से 8.3 प्रतिशत कर दिया है।’  
सरकार के सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 22 में जीडीपी में 9.2 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था, जो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के 9.5 प्रतिशत अनुमान की तुलना में बहुत कम है। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने उम्मीद जताई थी कि पहले के वित्त वर्ष की तुलना में ऐतिहासिक सुधार के बाद भारत की अर्थव्यवस्था महामारी के पूर्व के आकार से बड़ी हो जाएगी।
कोविड-19 के मामले तेजी से बढऩे के साथ तमाम राज्यों ने रात और सप्ताहांत का कफ्र्यू लगा दिया है, जिससे तीसरी लहर के प्रसार पर काबू पाया जा सके। इस तरह से आवाजाही पर विपरीत असर पड़ा है और इसे लेकर संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

First Published - January 10, 2022 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट