Tata Stock: टाटा ग्रुप की कार कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार (17 नवंबर) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस के सतर्क आउटलुक के चलते आई है। ब्रोकरेज का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) के प्रदर्शन में तेज गिरावट ने पूरे परिणामों पर नकारात्मक असर डाला। इसका असर इतना ज्यादा था कि इसने समूह के ग्रॉस कारोबार को हाल के समय की सबसे कमजोर स्थिति में पहुंचा दिया।
Nuvama
नुवामा ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स पर अपनी रेटिंग को ‘Reduce’ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 385 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव से लगभग सपाट है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर शुक्रवार को 391 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, जगुआर लैंड रोवर का कमजोर प्रदर्शन, अमेरिका और चीन में टैक्स दबाव और प्रोडक्शन शटडाउन ने कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी पर बड़ा असर डाला। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 26-28 के लिए समेकित Ebitda अनुमान 5-8% घटा दिए हैं। अब उन्हें मध्यम अवधि में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री के लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है। जगुआर मॉडल बंद हो रहे हैं और प्रमुख बाजारों में मांग भी कमजोर बनी हुई है।
हालांकि, भारत के पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट की आय वित्त वर्ष 25-28 के दौरान 11% की CAGR से बढ़ने का अनुमान है। लेकिन घरेलू मजबूती वैश्विक दबावों को संतुलित करने के लिए पर्याप्त नहीं होगी।
Motilal Oswal
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स पर ‘SELL’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 312 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 20 फीसदी कम हैं।
ब्रोकरेज ने कुछ संरचनात्मक जोखिमों की भी चेतावनी दी है। इनमें अमेरिका में बढ़े हुए टैरिफ और चीन के लग्जरी टैक्स का असर शामिल है। इन दोनों कारकों से कंपनी की मध्यम अवधि की प्रॉफिटेबिलिटी पर स्थायी दबाव पड़ सकता है।
देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को इस तिमाही 867 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 498 करोड़ का मुनाफा हुआ था। यानी कंपनी का प्रॉफिट इस बार घाटे में बदल गया है।
हालांकि, कंपनी की कमाई (Revenue from Operations) में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स की आय 6 फीसदी बढ़कर 18,491 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 17,402 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा है कि यह नुकसान कई कारणों से हुआ है, जिनमें लागत में बढ़ोतरी, कुछ बाजारों में मांग में कमी और मुद्रा उतार-चढ़ाव शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों और नई लॉन्चिंग के जरिए अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने की कोशिश करेगी।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)