facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करना

JioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस

जियोफाइनेंस ऐप डाउनलोड करके होम स्क्रीन पर ‘ट्रैक योर फाइनेंस’ टैब पर क्लिक कर यूजर अपने पर्सनल फाइनेंशियल डैशबोर्ड को सेट कर सकते हैं।

Last Updated- November 18, 2025 | 10:20 AM IST
New rules
Representative Image

जियोफाइनेंस ऐप (JioFinance App) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो उनकी सारी फाइनेंशियल जानकारी एक ही जगह पर ट्रैक करने में मदद करेगा। अब यूजर्स अलग-अलग ऐप्स और बैंक अकाउंट्स में झांकने की जरूरत नहीं, बल्कि सभी बैंक अकाउंट, म्यूचुअल फंड और स्टॉक पोर्टफोलियो को आसानी से लिंक कर देख सकते हैं और उनका विश्लेषण कर सकते हैं।

आज के समय में लोग कई बैंक अकाउंट और फाइनेंशियल सर्विसेज का उपयोग करते हैं, जिससे पैसों का हिसाब रखना मुश्किल हो जाता है। जियोफाइनेंस ऐप इस समस्या का समाधान देता है। यह फीचर सभी वित्तीय डेटा को एक जगह जोड़ता है, यूजर की अनुमति से उनका विश्लेषण करता है और खर्च, निवेश और कैश फ्लो के आधार पर पर्सनलाइज्ड सुझाव देता है।

JioFinance App के इस नए फीचर की खास बातें:

  • यूनिफाइड फाइनेंशियल डैशबोर्ड: सभी वित्तीय लेन-देन और निवेश एक ही जगह देखें। चाहे वो जियोफाइनेंस के लोन हों, डिपॉजिट हों या लिंक किए गए बाहरी अकाउंट्स।

  • सम्पूर्ण एसेट ट्रैकिंग: बैंक अकाउंट, म्यूचुअल फंड, इक्विटी और ETFs को आसानी से ट्रैक करें। जल्द ही FD और RD को भी लिंक करने की सुविधा आएगी।

  • स्मार्ट डेटा-आधारित सुझाव: AI की मदद से ऐप छोटे-छोटे सुझाव और इनसाइट्स देता है, ताकि यूजर बेहतर वित्तीय फैसले ले सकें।

JioFinance App डाउनलोड करके होम स्क्रीन पर ‘ट्रैक योर फाइनेंस’ टैब पर क्लिक कर यूजर अपने पर्सनल फाइनेंशियल डैशबोर्ड को सेट कर सकते हैं।

जियो फाइनेंस प्‍लेटफॉर्म एंड सर्विसेज लिमिटेड की सीईओ, सुरभि एस शर्मा ने कहा, “हमारा मकसद हर भारतीय के लिए वित्तीय प्रबंधन को सरल और सुरक्षित बनाना है। इस नए फीचर के जरिए यूजर अपनी सारी वित्तीय जानकारी एक जगह पर देख और समझ सकते हैं। हम लगातार ऐप में नई तकनीक और स्मार्ट एनालिटिक्स जोड़कर इसे और बेहतर बनाते रहेंगे।”

First Published - November 18, 2025 | 10:01 AM IST

संबंधित पोस्ट