प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी जगह लगाना चाहते हैं, जहां जोखिम लगभग न के बराबर हो और रिटर्न पहले से तय हो, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स आपके लिए बेहद भरोसेमंद विकल्प हैं। सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए इन योजनाओं की ब्याज दरें जस की तस रखी हैं, यानी इस दौरान निवेशक बिना किसी बदलाव के पुराने रेट पर ही सुरक्षित कमाई कर सकेंगे।
इन योजनाओं की खास बात यह है कि ये पूरी तरह सरकारी गारंटी के साथ आती हैं, इसलिए इसमें आपके पैसे के डूबने की संभावना नहीं रहती। पहली बार निवेश कर रहे युवाओं से लेकर रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय चाहने वाले वरिष्ठ नागरिकों तक, हर किसी के लिए यहां एक न एक सही विकल्प मौजूद है। अगर आपके मन में बेटी की पढ़ाई या भविष्य को लेकर चिंता है, तो उसके लिए भी खास योजना है। कुल मिलाकर, पोस्ट ऑफिस की ये पांच स्कीम्स आपकी हर तरह की बचत जरूरत को सरल, सुरक्षित और सुकूनभरा रास्ता देती हैं।
यह योजना बिल्कुल बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करती है। इसमें आप 1, 2, 3 या 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकते हैं।
ब्याज दरें:
न्यूनतम 1,000 रुपये जमा करने की जरूरत होती है और ऊपरी सीमा तय नहीं है। सिंगल या जॉइंट, कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है। 5 साल वाले टाइम डिपॉजिट पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट भी मिलती है। ब्याज हर तिमाही जमा होता है या मैच्योरिटी पर एक साथ मिलता है। जरूरत पड़ने पर समय से पहले पैसा निकालना भी संभव है, हालांकि पेनल्टी देनी पड़ती है।
NSC एक 5 साल की फिक्स्ड इन्कम स्कीम है जिसमें ब्याज दर 7.7% सालाना है। ब्याज मैच्योरिटी पर जोड़कर दिया जाता है। निवेश 1,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है, वहीं इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। कोई भी भारतीय निवासी इसे खरीद सकता है और नाबालिगों के लिए अभिभावक खाते खोल सकते हैं। 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है। जरूरत पड़ने पर NSC को लोन के लिए गिरवी भी रखा जा सकता है।
Also Read: LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000
अगर आपकी प्राथमिकता नियमित आय है, तो पोस्ट ऑफिस MIS एक भरोसेमंद विकल्प है। इसमें 5 साल की अवधि के लिए जमा राशि पर 7.4% सालाना ब्याज मिलता है, जिसे हर महीने अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।
न्यूनतम 1,000 रुपये से अकाउंट खुल जाता है। ब्याज पर टैक्स लगता है। यह स्कीम खासतौर पर रिटायर्ड लोगों या नियमित मासिक खर्च वाले व्यक्तियों के लिए उपयोगी मानी जाती है।
60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों के लिए SCSS एक सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने वाली स्कीम है। 55 से 60 वर्ष के बीच के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी भी इसमें अकाउंट खोल सकते हैं। इस पर 8.2% सालाना ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही दिया जाता है।
अकाउंट 5 साल का होता है, जिसे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जॉइंट अकाउंट केवल पति-पत्नी के साथ ही खोला जा सकता है। निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट भी उपलब्ध है। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस और चुनिंदा बैंकों में संचालित होती है।
10 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए यह एक विशेष बचत योजना है। इसमें माता-पिता या अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं। एक बेटी के नाम पर एक ही अकाउंट खुलता है। इस पर 8.2% सालाना कंपाउंडेड ब्याज मिलता है।
जमा अवधि 15 साल की होती है, जबकि मैच्योरिटी 21 साल में मिलती है। बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए आंशिक निकासी की सुविधा है। इस योजना की खासियत है कि डिपॉजिट, ब्याज और मैच्योरिटी; तीनों पूरी तरह टैक्स-फ्री हैं। 80C का लाभ भी मिलता है। बेटी की भविष्य की जरूरतों के लिए यह स्कीम काफी लोकप्रिय है।