ताजा खबरें

Market Closing: NDA की जीत से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 388 अंक उछला, निफ्टी 26013 पर बंद; सभी सेक्टर हरे निशान में

Market Closing: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की 'ऐतिहासिक' जीत से शॉर्ट टर्म में बाजार की भावना को मजबूती मिली।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 17, 2025 | 3:50 PM IST

Stock Market Closing Bell, November 17: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (17 नवंबर) को हरे निशान में बंद हुए। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ‘ऐतिहासिक’ जीत से शॉर्ट टर्म में बाजार की भावना को मजबूती मिली। साथ ही बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भी तेजी ने भी बाजार को ऊपर की तरफ पुश किया।

बाजार के जानकारों का कहना है कि बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की यह अप्रत्याशित जीत, जो एग्जिट पोल से भी ज्यादा रही, ऐसे समय में आई है जब बाजार पहले से ही कई सकारात्मक खबरों को देख रहा था। आरबीआई और केंद्र सरकार ने हाल ही में कई सुधार और वृद्धि बढ़ाने वाले कदम उठाए हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 84,700 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें मजबूती देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 84,988 अंक तक चढ़ा। अंत में यह 388.17 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 84,950 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 25,948 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 26,024 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 103.40 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त लेकर 26,013 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”बाजार ने अपनी सकारात्मक गति बनाए रखी है और 26,000 के महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर के पास मंडरा रहा है। निवेशक आगे की तेजी के लिए किसी मजबूत ट्रिगर की उम्मीद कर रहे हैं। संभावित व्यापार समझौता अभी भी एक अहम कारक बना हुआ है। इसी पर सभी की नजर है। फिलहाल रिस्क-रिवार्ड का रेश्यो काफी अनुकूल है। इसे मिडकैप कंपनियों के उम्मीद से बेहतर Q2 नतीजों ने और मजबूत किया है। इन नतीजों ने ग्रोथ रिवाइवल को लेकर भरोसा बढ़ाया है और आगे चलकर अर्निंग्स अपग्रेड की संभावनाओं का संकेत दिया है।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। जबकि टाटा मोटर्स पीवी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहने वाले शेयरों में रहे।

ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.73 प्रतिशत और 0.52 प्रतिशत बढ़े। सेक्टरक मोर्चे पर बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,001.55 पर पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड स्तर छू गया। इसके अलावा, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.09 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स बढ़त में रहे।

ग्लोबल मार्केट

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया। जापान का निक्की इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरा और टॉपिक्स इंडेक्स 0.44 प्रतिशत नीचे रहा। जापान की अर्थव्यवस्था में तीसरी तिमाही में 0.4% की मामूली सिकुड़न दर्ज की गई। इसके अलावा चीन का CSI 300 0.6 फीसदी नीचे आया और हांगकांग का हैंग सेंग 0.41% गिरा। वहीं, दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.71 फीसदी बढ़ा।

पिछले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के इंडेक्स में भी मिलाजुला प्रदर्शन रहा। S&P 500 0.05 फीसदी गिरा, Dow Jones 0.65 प्रतिशत नीचे गया, जबकि Nasdaq 0.13% बढ़ा। निवेशकों की नजर अब आगामी कॉर्पोरेट अर्निंग्स और ब्याज दर के रुख पर रहेगी। इस हफ्ते Nvidia के नतीजे भी आने वाले हैं।

First Published : November 17, 2025 | 8:15 AM IST