बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) ने वित्त वर्ष 2025 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6.75 से 6.8 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष में 6.8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है।
शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बीओबी ने कहा, ‘घरेलू मांग बेहतर रहने और सरकार द्वारा लगातार पूंजीगत व्यय किए जाने से अपने वैश्विक प्रतिस्पर्धियों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा।’
आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया, जो एजेंसी द्वारा अक्टूबर 2023 मं लगाए गए अनुमान की तुलना में 40 आधार अंक अधिक है।
विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024 में 6.3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 में 6.4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है, जिसमें घरेलू मांग, बुनियादी ढांचे पर बढ़ते खर्च के साथ निजी क्षेत्र द्वारा लिए जा रहे में तेज वृद्धि की भूमिका बताई गई है।
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 में भारत की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। बैंक आफ बड़ौदा ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 6.4 प्रतिशत रहने की संभावना है, जो इसके पहले की तिमाही में 7.6 प्रतिशत थी।