facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Women’s participation: कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी, लेकिन टॉप मैनेजमेंट में अभी भी कमी

सर्वे में शामिल एनएसई में सूचीबद्ध आधी से ज्यादा फर्मों में शीर्ष प्रबंधन में एक भी महिला नहीं थी और करीब 10 प्रतिशत फर्मों में महज 1 महिला थी।

Last Updated- July 02, 2024 | 10:30 PM IST
Written contracts to maternity benefit: Job protection for women is eroding लिखित जॉब कॉन्ट्रैक्ट से लेकर मातृत्व लाभ तक; 10 राज्यों में महिलाओं के लिए और खराब हो रहा वर्क कल्चर

कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2013-14 के 5 प्रतिशत की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 16 प्रतिशत हो गई है। नैशनल काउंसिल आफ अप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के एक अध्ययन के मुताबिक शीर्ष प्रबंधन में महिलाओं की हिस्सेदारी इस अवधि के दौरान 14 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है।

हालांकि अभी भी भारत मझोले व वरिष्ठ स्तर के प्रबंधन की भूमिका में पीछे है और इस स्तर पर महिलाओं की हिस्सेदारी महज 20 प्रतिशत है, जबकि2919 के आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है।

अध्ययन में हिस्सा लेने वाली करीब 60 प्रतिशत कंपनियों के शीर्ष प्रबंधन में मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक महिलाएं नहीं थीं। महिला डायरेक्टर की अनिवार्यता पूरी करने के लिए 1 अप्रैल 2015 की तिथि तय की गई थी। बाजार पूंजी के हिसाब से एनएसई में शामिल शीर्ष 10 फर्मों में से 5 फर्मों में मार्च 2023 तक शीर्ष प्रबंधन टीम में कोई महिला नहीं थी।

सर्वे में शामिल एनएसई में सूचीबद्ध आधी से ज्यादा फर्मों में शीर्ष प्रबंधन में एक भी महिला नहीं थी और करीब 10 प्रतिशत फर्मों में महज 1 महिला थी। इस अध्ययन की लेखिका रत्ना सहाय ने कहा कि बोर्ड में कम से कम एक महिला का होना बेहतर आर्थिक प्रदर्शन और कम वित्तीय जोखिम से जुड़ा है, और यह असर बड़ी और मझोले आकार की फर्मों के लिए महत्त्वपूर्ण है।

First Published - July 2, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट