facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

Women’s participation: कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी, लेकिन टॉप मैनेजमेंट में अभी भी कमी

सर्वे में शामिल एनएसई में सूचीबद्ध आधी से ज्यादा फर्मों में शीर्ष प्रबंधन में एक भी महिला नहीं थी और करीब 10 प्रतिशत फर्मों में महज 1 महिला थी।

Last Updated- July 02, 2024 | 10:30 PM IST
Written contracts to maternity benefit: Job protection for women is eroding लिखित जॉब कॉन्ट्रैक्ट से लेकर मातृत्व लाभ तक; 10 राज्यों में महिलाओं के लिए और खराब हो रहा वर्क कल्चर

कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2013-14 के 5 प्रतिशत की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 16 प्रतिशत हो गई है। नैशनल काउंसिल आफ अप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के एक अध्ययन के मुताबिक शीर्ष प्रबंधन में महिलाओं की हिस्सेदारी इस अवधि के दौरान 14 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है।

हालांकि अभी भी भारत मझोले व वरिष्ठ स्तर के प्रबंधन की भूमिका में पीछे है और इस स्तर पर महिलाओं की हिस्सेदारी महज 20 प्रतिशत है, जबकि2919 के आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है।

अध्ययन में हिस्सा लेने वाली करीब 60 प्रतिशत कंपनियों के शीर्ष प्रबंधन में मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक महिलाएं नहीं थीं। महिला डायरेक्टर की अनिवार्यता पूरी करने के लिए 1 अप्रैल 2015 की तिथि तय की गई थी। बाजार पूंजी के हिसाब से एनएसई में शामिल शीर्ष 10 फर्मों में से 5 फर्मों में मार्च 2023 तक शीर्ष प्रबंधन टीम में कोई महिला नहीं थी।

सर्वे में शामिल एनएसई में सूचीबद्ध आधी से ज्यादा फर्मों में शीर्ष प्रबंधन में एक भी महिला नहीं थी और करीब 10 प्रतिशत फर्मों में महज 1 महिला थी। इस अध्ययन की लेखिका रत्ना सहाय ने कहा कि बोर्ड में कम से कम एक महिला का होना बेहतर आर्थिक प्रदर्शन और कम वित्तीय जोखिम से जुड़ा है, और यह असर बड़ी और मझोले आकार की फर्मों के लिए महत्त्वपूर्ण है।

First Published - July 2, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट