facebookmetapixel
RBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीमBHEL: महारत्न PSU को ₹15000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, स्टॉक ने दिखाई तेजी28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजह

भारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगे

भारत और भूटान ने गेलेफू और समत्से के बीच 89 किलोमीटर लंबा रेल संपर्क शुरू करने का समझौता किया, परियोजना 4,033 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी

Last Updated- September 29, 2025 | 10:21 PM IST
RVNL-Texmaco Rail Joint Venture
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत और भूटान ने अगले तीन वर्षों में भूटान के गेलेफू और समत्से शहरों से भारत के बीच रेल संपर्क शुरू करने के लिए एक समझौता किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को यह घोषणा की। इस रेल परियोजना पर 4,033 करोड़ रुपये लागत आएगी।

समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में वैष्णव ने कहा, ‘यह परियोजना भूटान के दो बहुत महत्त्वपूर्ण गेलेफू और समत्से शहरों को जोड़ेगी। ये दोनों परियोजनाएं भारतीय रेल तंत्र कोकराझार और बनारहाट से शुरू होंगी।’

इस परियोजना में 89 किलोमीटर लंबे रेल तंत्र का निर्माण किया जाएगा जिसे यातायात संपर्क को बढ़ावा देने वाले प्राथमिक लिंक के रूप में स्थापित किया जाएगा। समत्से पश्चिम बंगाल की सीमा से लगा हुआ है। इसे विनिर्माण और निर्यात के लिए एक औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। ये दोनों लिंक माल और यात्री आवाजाही को बढ़ाने के लिए महत्त्वपूर्ण होंगे। भारत और भूटान ने पहले नए आव्रजन केंद्र के अलावा सड़क और डिजिटल संपर्क, एकीकृत चेकपोस्ट और व्यापार मार्गों पर साथ मिलकर काम कर चुके हैं।

मिसरी ने कहा,’तीसरे देश के नागरिकों की आवाजाही सुविधाजनक बनाने के लिए नवंबर 2024 में असम के दरांग में एक एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया गया था। हमें लगता है कि भूटान को जोगीघोपा अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल के विकास से भी लाभ होगा।’ भारत सरकार भूटान को विकास कार्यों में सहायता देने में सबसे आगे रही है। भारत ने भूटान के आधुनिकीकरण विशेष रूप से बुनियादी ढांचे और उसके समग्र आर्थिक विकास के क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मिसरी ने कहा,‘भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना(2024 से 2029)  के लिए भारत सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये की सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है। इस पंचवर्षीय योजना में परियोजना-व्यापी सहायता, उच्च-प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाएं, आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम और एक कार्यक्रम अनुदान शामिल है। यह राशि 12वीं पंचवर्षीय योजना के आंकड़ों से 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।‘

बिहार: नई अमृत भारत ट्रेन

रेल मंत्री वैष्णव ने सोमवार को बिहार में तीन अमृत भारत एक्सप्रेस सहित नई रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई। ये नई रेलगाड़ियां बिहार में बुनियादी ढांचा संपर्क को बढ़ावा देगी और यात्रियों को बेहतर यात्रा सेवाएं प्रदान करेंगी। इन नई रेलगाड़ियों के उद्घाटन के साथ राज्य में अब देश भर में चलने वाली 30 सेवाओं में से 26 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं चालू हैं।

First Published - September 29, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट