Representative Image
IRCTC Train Ticket Booking: दिवाली और अन्य त्योहारों के समय लाखों लोग अपने घरों की ओर सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन टिकट बुक करना कई यात्रियों के लिए चुनौती बन जाता है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ाकर यात्रियों को काफी राहत दी है।
IRCTC के नए नियम के अनुसार:
जिनका यूजर आईडी आधार से लिंक नहीं है, वे हर महीने 12 टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। पहले यह सीमा सिर्फ 6 टिकट थी।
जिनका यूजर आईडी आधार से लिंक है और बुक की जाने वाली टिकट में से किसी एक यात्री का आधार से सत्यापन होता है, उनके लिए सीमा 24 टिकट तक बढ़ा दी गई है। पहले यह सीमा 12 टिकट थी।
इस बदलाव का उद्देश्य दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है। अब यात्री अपनी यात्रा की योजना पहले से आसानी से बना सकते हैं और टिकट न मिलने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
अब 1 अक्टूबर, 2025 से आरक्षित टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। सरकार ने यह नियम इस उद्देश्य से लागू किया है कि टिकटें असली यात्रियों तक ही पहुंचे और टिकेट दलाल इसे दोगुनी कीमत में न बेच सकें।
इस नई व्यवस्था के तहत IRCTC वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय पहले 15 मिनट सिर्फ आधार से जुड़े यात्रियों के लिए आरक्षित होंगे। फिलहाल यह नियम केवल तत्काल (Tatkal) बुकिंग पर लागू है।
सरकार का बयान:
एक मंत्रालय के सर्कुलर में कहा गया, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरक्षण प्रणाली का लाभ सामान्य यात्री तक पहुंचे और इसका गलत उपयोग न हो, 1 अक्टूबर 2025 से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट में केवल आधार ऑथेंटिकेशन वाले उपयोगकर्ता IRCTC वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कर पाएंगे।”
मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस 15 मिनट के बाद अधिकृत टिकट एजेंट ऑनलाइन आरक्षण कर सकेंगे। रेलवे के PRS काउंटर से आरक्षण की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं होगा।
IRCTC अकाउंट से आधार कैसे लिंक करें:
अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन करें।
‘My Profile’ में जाएं।
‘Aadhaar Authentication’ चुनें।
12 अंकों का आधार नंबर डालें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि उनके IRCTC अकाउंट की जानकारी उनके आधार से मेल खाती हो, ताकि बुकिंग में कोई परेशानी न हो।