आईपीओ

Atlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफा

Atlanta Electricals IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पटेल रिटेल के शेयर 857 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 103 रुपये या 13.66 प्रतिशत ज्यादा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 29, 2025 | 10:53 AM IST

Atlanta Electricals share price: इन्वर्टर-ड्यूटी ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के शेयर सोमवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ लिस्ट हो गए। अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ के शेयर बीएसई पर 858.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 754 रुपये की तुलना में 104.10 रुपये या लगभग 14 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पटेल रिटेल के शेयर 857 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 103 रुपये या 13.66 प्रतिशत ज्यादा है।

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ लिस्टिंग के दिन ग्रे मार्केट अनुमान से थोड़ा नीचे दर्ज हुआ। शेयर बाजार में डेब्यू से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर लगभग 868 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लेन-देन हो रहा था। यह इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर पर 114 रुपये या करीब 15.12 फीसदी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शा रहा था।

कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने करने के लिए गुरुवार (25 सितंबर) को बंद हुआ था। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 718 से 754 रुपये प्रति शेयर तय किया था। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का टारगेट इश्यू के जरिये 687.34 करोड़ रुपये जुटाए है।

Atlanta Electricals IPO Details

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू यथा। इसमें करीब 287.34 करोड़ रुपये के 53 लाख नए शेयर जारी किए। प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की तरफ से 287.34 करोड़ रुपये के 38 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे गए। आईपीओ में कुल 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया था। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए कम से कम 15 फीसदी रिजर्व रखा गया। अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 718 से 754 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड था।

क्या करती है कंपनी?

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स (AEL) भारत की प्रमुख ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनियों में से एक है। यह कंपनी पावर, ऑटो और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी ऐसे ट्रांसफॉर्मर डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है जिनकी क्षमता 200 मेगा वोल्ट-एंप्स (MVA) तक होती है। इन ट्रांसफॉर्मर का वोल्टेज रेटिंग 220 किलोवोल्ट (kV) तक होता है। 31 मार्च 2025 तक, कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में छह तरह के ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं:

पावर ट्रांसफॉर्मर

इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर

फर्नेस ट्रांसफॉर्मर

जेनरेटर ट्रांसफॉर्मर

स्पेशल ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर

कंपनी के पास पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। इनकी कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 63,060 MVA है।

First Published : September 29, 2025 | 10:35 AM IST