आईपीओ

Fujiyama Power Systems IPO की बाजार में कमजोर एंट्री, 218 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर

Fujiyama Power Systems IPO: एनएसई पर फुजियामा पावर सिस्टम्स के शिया 220 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 रुपये या 3.51 फीसदी का डिस्काउंट दर्शाता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 20, 2025 | 10:44 AM IST

Fujiyama Power Systems Share price: फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ के शेयर गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 218.40 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 228 रुपये से 4 फीसदी या 10 रुपये कम है। वहीं, एनएसई पर फुजियामा पावर सिस्टम्स के शिया 220 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 रुपये या 3.51 फीसदी का डिस्काउंट दर्शाता है।

ग्रे मार्केट की उम्मीदों के मुकाबले आईपीओ की लिस्टिंग कमजोर रही। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 228.5 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, जो इश्यू प्राइस से केवल 0.5 रुपये या 0.22 प्रतिशत का मामूली प्रीमियम रहे थे।

हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर में रिकवरी देखने को मिली और बीएसई पर यह 3.85 प्रतिशत चढ़कर 226.8 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, एनएसई पर भी फुजीयामा पावर सिस्टम्स का शेयर 3.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 227 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

Fujiyama Power Systems IPO subscription details

फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ की शुरुआत बाजार की सतर्क धारणा के बीच काफी कमजोर रही। लेकिन अंतिम दिन मांग में सुधार देखा गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) की मजबूत हिस्सेदारी ने इस इश्यू को पूरी तरह सब्सक्राइब होने में मदद की।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों ने अपने अलॉट हिस्से का 5.15 गुना सब्सक्रिप्शन किया। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने अपने हिस्से का 0.88 गुना बोली लगाई। खुदरा निवेशकों (रिटेल इन्वेस्टर्स) ने अपने हिस्से को 1 गुना यानी पूरी तरह सब्सक्राइब किया।

Fujiyama Power Systems IPO Details

कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹828 करोड़ जुटाने की योजना बनाई थी। इश्यू के तहत 2.63 करोड़ नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹216–₹228 प्रति शेयर तय किया गया था और एक लॉट में 65 शेयर शामिल थे।

First Published : November 20, 2025 | 10:21 AM IST