Jinkushal Industries IPO GMP: एक्सपोर्ट ट्रेडिंग कंपनी जिनकुशल इंडस्ट्रीज आईपीओ को अप्लाई करने का सोमवार (29 सितंबर) को आखिरी मौका है। यह अप्लाई करने के लिए 25 सितंबर को खुला था। इश्यू को अब तक लगभग 5 गुना अप्लाई किया जा चुका है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 115 to 121 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी ने 116.15 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। बंद होने से पहले जिनकुशल इंडस्ट्रीज आईपीओ की ग्रे मार्केट में अच्छी डिमांड देखी जा रही है और यह 14 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात करें तो आईपीओ को अब तक 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है। आईपीओ के तहत 67,20,962 शेयर पेशकश के लिए रखे गए हैं। दूसरे दिन तक आईपीओ को 3,43,28,760 शेयरों बोलियां मिली है। सबसे ज्यादा अप्लाई नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने किया है। उन्होंने अब तक आईपीओ को 12.64 गुना अप्लाई किया है। जबकि रिटेल निवेशकों ने 7.28 गुना सब्सक्राइब किया है।
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, जनकुशल इंडस्ट्रीज आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयर 29 सितंबर को 138 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 121 रुपये के मुकाबले 17 रुपये या 14 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
आनंद राठी रिसर्च ने इस आईपीओ को ‘लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब’ करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि जनकुशल इंडस्ट्रीज गैर-ओईएम कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की प्रमुख एक्सपोर्ट है। साथ ही कंपनी की यूएई और अमेरिका में सब्सिडियरी कंपनी भी हैं।
कंपनी ने हाल ही में अपना ब्रांड HexL लॉन्च किया है। यह एक बड़ा बदलाव है। अब यह अन्य ब्रांड्स के बजाय खुद के प्रोडक्ट्स पर केंद्रित ग्राहक-आधारित मॉडल की ओर बढ़ रही है। ब्रोकरेज के अनुसार, आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का P/E रेश्यो 30.1x और EV/EBITDA 22x है। आईपीओ के बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग 464.4 करोड़ रुपये बनता है। उनका मानना है कि यह इश्यू पूरी तरह से वैल्यूएशन पर है।
यह भी पढ़ें: WeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़
यह आईपीओ सोमवार, 29 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होगा। 30 सितंबर को अलॉटमेंट पूरा होने की उम्मीद है। सफल निवेशकों को 1 अक्टूबर को अपने डिमैट अकाउंट में शेयर मिल जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को NSE और BSE पर संभावित है।
आईपीओ का प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक लॉट में 120 शेयर हैं। अपर प्राइस बैंड 121 रुपये पर एक लॉट की कीमत 14,520 रुपये पड़ेगी। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (1,440 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं।