Representative Image
Stocks To Watch Today: आज शेयर बाजार में कुछ कंपनियों की गतिविधियां निवेशकों की नजर में होंगी। बड़े ऑर्डर, नई डील, निवेश और नियुक्तियों की खबरों के साथ जानें कौन से स्टॉक्स पर ध्यान रहेगा:
Ceigall India की सहायक कंपनी Ceigall Ludhiana Bathinda Greenfield Highway को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से 981 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए ‘अपॉइंटेड डेट’ मिल गई है। यह परियोजना पंजाब में 6-लेन की एक्सेस-कंट्रोल्ड हाइवे बनाने की है, जो भव्य ‘भरत्माला परियोजना फेज-1’ के तहत होगी।
साथ ही, Ceigall India ने JSP Projects के साथ मिलकर (Ceigall का 80% और JSPPPL का 20%) 509.20 करोड़ रुपये की इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना के लिए Greater Mohali Area Development Authority (GMADA) से LOA प्राप्त किया है। यह परियोजना 24 महीने में पूरी की जाएगी।
Oil India Limited ने अपने विजयपुरम-2 खोजी कुएं में अंडमान शैलो ऑफशोर ब्लॉक में प्राकृतिक गैस की खोज की है। प्रारंभिक परीक्षणों में गैस के प्रवाह के संकेत मिले हैं। आगे और विस्तृत मूल्यांकन जारी है।
BEML ने Bharat Forge और Data Patterns के साथ तीन-पक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA) प्रोग्राम में सहयोग करना और Aeronautical Development Agency द्वारा जारी EoI में भाग लेना है।
Tata Motors के ग्रुप CFO PB Balaji ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 17 नवंबर से प्रभावी होगा और वह Jaguar Land Rover Automotive Plc, UK में CEO बनेंगे।
साथ ही, कंपनी ने Dhiman Gupta को CFO और Shailesh Chandra को MD & CEO (साथ में Additional Director) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 अक्टूबर से तीन साल की अवधि के लिए है। Shailesh Chandra Tata Passenger Electric Mobility के MD पद पर भी बने रहेंगे।
Girish Wagh ने Executive Director का पद छोड़ दिया है और अब वह TML Commercial Vehicles के MD & CEO बनेंगे।
कंपनी ने जापान की Mitsubishi Heavy Industries के साथ 651 करोड़ रुपये के Long-Term Contract & Price Agreement (LTCPA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कंपनी उच्च तकनीकी और जटिल एयरफॉइल्स सप्लाई करेगी, जो पावर जनरेशन इंडस्ट्री में इस्तेमाल होंगे।
कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Shriram Overseas में 300.05 करोड़ रुपये का निवेश किया है, ताकि इसका पूंजी आधार मजबूत हो।
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी Alkem Wellness के साथ व्यापार हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत ट्रेड जेनेरिक्स व्यवसाय 1 अक्टूबर, 2025 से स्थानांतरित किया जाएगा।
Dahej स्थित TDI-II प्लांट में गैस लीक के बाद किए गए जांच-पड़ताल के बाद उत्पादन फिर से शुरू कर दिया गया है।
कंपनी के बोर्ड ने 705.5 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें सभी पांच क्षेत्रों में ग्रिड संचालन के लिए 209.68 करोड़ रुपये की VOIP कम्युनिकेशन सिस्टम शामिल है।
कंपनी ने Racemosa Energy (India) में 76% हिस्सेदारी 53 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने Neelendra Singh को Managing Director और Kapil Sharma को Executive Director एवं CFO नियुक्त किया है। दोनों की नियुक्ति 1 अक्टूबर से पांच साल के लिए होगी। Patanjali Govind Keswani को Executive Director और Chairman के रूप में 18 महीने के लिए नियुक्त किया गया है।
कंपनी ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय (MoFPI) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत 960 करोड़ रुपये की अनुमानित निवेश से मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।