Shirish Chandra Murmu as RBI deputy governor
RBI New Deputy Governor: सरकार ने शिरीष चंद्र मूर्मु को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 9 अक्टूबर से तीन साल के लिए प्रभावी होगी।
मूर्मु इस समय RBI में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) हैं। वह राजेश्वर राव की जगह लेंगे, जिनकी कार्य अवधि 8 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। राव बैंकिंग रेगुलेशन और अन्य विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
RBI अधिनियम, 1934 के अनुसार, रिजर्व बैंक में कुल चार डिप्टी गवर्नर होने चाहिए। इनमें से दो RBI के अंदर से, एक वाणिज्यिक बैंकिंग क्षेत्र से और एक अर्थशास्त्री के रूप में मौद्रिक नीति विभाग का नेतृत्व करने के लिए होता है।
वर्तमान में अन्य तीन डिप्टी गवर्नर हैं: टी. रबी शंकर, स्वामीनाथन जे., और पूनम गुप्ता।
राजेश्वर राव को पहली बार सितंबर 2020 में तीन साल के कार्यकाल के लिए डिप्टी गवर्नर बनाया गया था। इसके बाद उन्हें 2023 और 2024 में क्रमशः एक-एक साल का विस्तार मिला। वह कुल पांच साल की सेवा पूरी कर 8 अक्टूबर को पद छोड़ेंगे।