facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

Zoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजह

जोहो के पास भविष्य के लिए कई अन्य R&D प्रोजेक्ट भी हैं, जिनमें कंपाइलर्स, डेटाबेस, ऑपरेटिंग सिस्टम, सिक्योरिटी, हार्डवेयर, चिप डिजाइन, रोबोटिक्स और AI शामिल हैं

Last Updated- September 29, 2025 | 7:08 PM IST
Zoho

जोहो कॉर्पोरेशन द्वारा बनाए गए मैसेजिंग ऐप अरत्ताई (Arattai) की सफलता इस बात का संकेत है कि कंपनी निकट भविष्य में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) नहीं लाएगी। पिछले तीन दिनों में, अरत्ताई का ट्रैफिक 100 गुना बढ़ गया है, और साइन-अप 3,500 से बढ़कर हर रोज 3,50,000 हो गया है।

अभी नहीं आएगा Zoho का IPO

जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हम समझते हैं कि जोहो को पब्लिक होने का दबाव है। लेकिन मैं हकीकत बताना चाहता हूं: अरत्ताई शायद ही किसी पब्लिक कंपनी द्वारा बनाई जाती, जिसे तिमाही-दर-तिमाही वित्तीय दबाव का सामना करना पड़ता।” उन्होंने इसे “बेहद मूर्खतापूर्ण” प्रोजेक्ट कहा, क्योंकि इसके कर्मचारियों ने भी इसके प्रदर्शन को लेकर चिंताएं व्यक्त की थीं।

वेम्बू ने आगे लिखा, “हमने इसे इसलिए बनाया क्योंकि हमें लगता है कि भारत में इस तरह की इंजीनियरिंग क्षमता की जरूरत है। कल्पना कीजिए कि वॉल स्ट्रीट या दलाल स्ट्रीट को यह सब बताया गया हो!”

उन्होंने कहा कि कंपनी संभावित 100 गुना ग्रोथ के लिए आपातकालीन आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। “एक्सपोनेंशियल इसी तरह काम करते हैं।”

Also Read: Zomato भी लेकर आया ‘हेल्दी मोड’: ऑर्डर से पहले जान सकेंगे कौन-सी डिश है ‘सेहतमंद’

Zoho के पास कई R&D प्रोजेक्ट

जोहो के पास भविष्य के लिए कई अन्य रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) प्रोजेक्ट भी हैं, जिनमें कंपाइलर्स, डेटाबेस, ऑपरेटिंग सिस्टम, सिक्योरिटी, हार्डवेयर, चिप डिजाइन, रोबोटिक्स और AI शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, हमने कई R&D इंटेंसिव कंपनियों में निवेश किया है, जिनसे हमें पता है कि जल्द ही मुनाफा नहीं होगा।”

वेम्बू ने कहा कि जोहो एक तरह की इंडस्ट्रियल रिसर्च लैब है, जो खुद को फंड करने के लिए मुनाफा भी कमाती है। उन्होंने कहा, “हम मूल रूप से शॉर्ट-टर्म प्रॉफिट को अनदेखा करते हैं, बशर्ते हम नुकसान में न रहें। और हमारे यहां फाउंडर्स और सीनियर अधिकारी सादगी से जीवन जीते हैं, जैसे कि अच्छे वैज्ञानिक और इंजीनियर Isro में रहते हैं। हमारे लिए यही भारत की असली पहचान है। जापान भी इसी तरह अपने विकास के समय काम करता था।”

नवंबर तक अरत्ताई का बड़ा रिलीज आने की उम्मीद

कंपनी ने नवंबर तक अरत्ताई का बड़ा रिलीज प्लान किया था, जिसमें कई फीचर्स, बड़ी कैपेसिटी और मार्केटिंग पुश शामिल थे। वेम्बू ने कहा, “जैसे-जैसे हम ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर जोड़ रहे हैं, हम कोड को भी फाइन-ट्यून और अपडेट कर रहे हैं ताकि उठने वाली समस्याओं को तुरंत ठीक किया जा सके। हमारे पूरी टीम पूरी मेहनत कर रही है।”

Also Read: ऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसा 

Zoho यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर सतर्क

पिछले हफ्ते, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नागरिकों से घरेलू डिजिटल सॉल्यूशन अपनाने की अपील की और अरत्ताई का समर्थन किया। अरत्ताई नाम का मतलब तमिल में “कैजुअल चैट” होता है। इस एप्लिकेशन में ग्रुप चैट, वॉइस और वीडियो कॉल, स्टोरीज और ब्रॉडकास्ट चैनल शामिल हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी लोगों से “स्वदेशी” अपनाने की दिशा में जोहो के प्लेटफॉर्म का उपयोग करने को कहा।

जोहो अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क है, जबकि उद्योग जगत की कई दिग्गज कंपनियों का रुझान विज्ञापन लाभ के लिए यूजर डेटा का व्यापार करने का है। जोहो वादा करता है कि वह किसी भी व्यक्तिगत जानकारी का मुद्रीकरण (monetisation) नहीं करेगा।

First Published - September 29, 2025 | 7:01 PM IST

संबंधित पोस्ट