facebookmetapixel
निवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डील

वेदांत को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, सरकार की अपील खारिज, अब तेल ब्लॉक्स की आय से भुगतान में कर सकेगा कटौती

दिल्ली हाई कोर्ट ने वेदांत को राजस्थान के तेल ब्लॉक्स से राजस्व हिस्सेदारी में कटौती जारी रखने की अनुमति देकर सरकार की अपील खारिज कर दी।

Last Updated- July 11, 2025 | 10:16 PM IST
Vedanta
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें वेदांत को राजस्थान तेल एवं गैस क्षेत्रों में मंगला, भाग्यम और ऐश्वर्या से प्राप्त राजस्व हिस्सेदारी से भुगतान में कटौती करने से रोकने की मांग की गई थी।

न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने अपने अंतरिम आदेश में वेदांत को 2023 के मध्यस्थता फैसले को लागू करने से रोकने के सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया। अब तक, वेदांत ने 2023-24 की दूसरी, तीसरी और चौथी तिमाही के लिए अनंतिम राजस्व अनुमानों से लगभग 3,235 करोड़ रुपये का समायोजन किया है और अभी 1,347 करोड़ रुपये का समायोजन करना बाकी है। वेदांत अब तब तक अपनी कटौती जारी रख सकता है जब तक कि मध्यस्थता न्यायाधिकरण द्वारा अंतिम भुगतान की मात्रा निर्धारित नहीं कर दी जाती।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में कहा, उपरोक्त कारणों से यह न्यायालय मध्यस्थता न्यायाधिकरण द्वारा लिए गए फैसले के गुण-दोषों का पुनर्मूल्यांकन या उसमें कोई परिवर्तन नहीं करेगा, खासकर जब मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने एक सुविचारित आदेश पारित किया हो और अपीलकर्ता के दोबारा समायोजन के अधिकार को सुरक्षित रखा हो। मुझे इस आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं दिखता। इसलिए यह अपील निराधार है और तदनुसार खारिज की जाती है।

सरकार ने वित्त वर्ष 2023-2024 की दूसरी, तीसरी और चौथी तिमाही में देनदारियां तय होने तक (30 करोड़ डॉलर से अधिक) अनंतिम अनुमानों में समायोजन करके वेदांत को 2023 के मध्यस्थता न्यायाधिकरण को लागू करने से रोकने की मांग की थी।

यह विवाद राजस्थान तेल एवं गैस ब्लॉकों के लिए केंद्र सरकार, शेल (जिसे बाद में वेदांत ने अधिग्रहीत कर लिया) और ओएनजीसी के बीच 1995 के उत्पादन साझेदारी अनुबंध के संबंध में था। बाड़मेर ब्लॉक में तेल और गैस की खोज और उत्पादन के लिए मूल लाइसेंस 14 मई, 2020 को समाप्त हो गया था। इसके बाद सरकार ने 10 साल का विस्तार देने की पेशकश की, लेकिन तेल और गैस का अधिक हिस्सा और लागत वसूली को लेकर 5,651 करोड़ रुपये के विवाद का समाधान मांगा। सरकार का दावा ब्लॉक में विभिन्न क्षेत्रों के बीच सामान्य लागतों के पुनर्वितरण और पाइपलाइन से संबंधित खर्चों की अस्वीकृति के इर्द-गिर्द घूमता था।

First Published - July 11, 2025 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट