facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

UltraTech Cement Q4 Results: भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी का 35 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

UltraTech Cement Q4 Results: UltraTech का रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 9 फीसदी बढ़कर 20,419 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- April 29, 2024 | 4:34 PM IST
UltraTech Cement's profit declined, but revenue increased; Brokerage house increased the target price UltraTech Cement का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू बढ़ा; ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

UltraTech Cement Q4 Results 2024: भारत में ग्रे और व्हाइट सीमेंट के मामले में सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने आज वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसका नेट मुनाफा 35.5 फीसदी बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,670.10 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली और ऑपरेटिंग लागत में भी कमी आई, जिसकी वजह से बेहतर मुनाफा देखने को मिला।

कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 9 फीसदी बढ़कर 20,418.94 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,662.38 करोड़ रुपये था।

टोटल इनकम और खर्च में इजाफा

अल्ट्राटेक सीमेंट की टोटल इनकम सालाना आधार पर 9.42 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने Q4FY24 में 20,554.55 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,783.89 करोड़ रुपये रही थी।

वहीं कंपनी का कुल खर्च (Total Expenses) 6.67 फीसदी बढ़कर 17,381.09 करोड़ रुपये हो गया है। Q4FY24 में यह 16,292.95 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

70 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (FY24) के लिए बोर्ड की तरफ से 10 रुपये की फेस वेल्यू पर 70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की मंजूरी मिल गई है। सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की अनुमति मिल जाने के बाद यह रकम निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।

पूरे FY24 में कैसी रही परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष में Aditya Birla Group की इस कंपनी की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसका नेट मुनाफा FY24 में 38.04 फीसदी बढ़ गया है। FY24 में कंपनी ने 7,003.96 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 5,073.40 करोड़ रुपये था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी 12 फीसदी के करीब बढ़ोतरी देखने को मिली है। FY24 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 70,908.14 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 63,239.98 करोड़ रुपये रहा था।

UltraTech के शेयरों में भी उछाल

शानदार रिजल्ट को देखते हुए निवेशकों को भी आज फायदा मिला। सीमेंट कंपनी के शेयर आज BSE पर 2.93 फीसदी उछाल के साथ 9984 रुपये पर बंद हुए। जबकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 10009.85 के हाई लेवल तक पहुंच गए थे।

First Published - April 29, 2024 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट