UltraTech Cement Q2 Results 2025: देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने परिचालन से कम राजस्व की वजह से सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान अल्ट्राटेक का शुद्ध लाभ 820 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की तुलना में 36 प्रतिशत कम है। कंपनी की आय में गिरावट आई क्योंकि इस दौरान राजस्व 2.4 प्रतिशत गिरकर 15,634.73 करोड़ रुपये रह गया।
ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में 16 विश्लेषकों ने 15,711 करोड़ रुपये के राजस्व का और 18 विश्लेषकों ने 1,032 करोड़ रुपये की समायोजित शुद्ध आय का अनुमान लगाया था। अल्ट्राटेक राजस्व की अपेक्षाओं पर खरी उतरी लेकिन मुनाफे में चूक गई।
तिमाही आधार पर अल्ट्राटेक के शुद्ध लाभ में 52 प्रतिशत की गिरावट आई और राजस्व 13 प्रतिशत घटा। कंपनी ने कहा कि ब्याज, मूल्यह्रास और कर पूर्व लाभ (PBDIT) 2,239 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले यह राशि 2,718 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि घरेलू बिक्री के मामले में प्रति टन एबिटा 732 रुपये प्रति टन रहा, जो एक साल पहले की तुलना में प्रति टन 224 रुपये तक कम है। इस तिमाही के दौरान क्षमता उपयोग 68 प्रतिशत था जबकि घरेलू बिक्री की मात्रा एक साल पहले की तुलना में तीन प्रतिशत बढ़ी। कंपनी ने कहा कि इस सीजन में देश भर में लगातार बारिश के बावजूद मात्रा में वृद्धि हुई है।
कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी और पश्चिमी बाजारों के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में सीमेंट की मांग में गिरावट आई या नरम रही। अल्ट्राटेक की ऊर्जा लागत में एक साल पहले की तुलना में 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि कच्चे माल की लागत में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ। फ्लाई ऐश और स्लैग की लागत में वृद्धि के कारण ऐसा हुआ।
शेयरखान बाई बीएनपी पारिबा के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट रोनाल्ड सियोनी ने कहा, ‘अल्ट्राटेक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर परिचालन प्रदर्शन में मामूली कमी दर्ज की है जिसकी वजह सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की अपेक्षा से कम मात्रात्मक वृद्धि और अन्य खर्चे ज्यादा होना है। उसने लाभ में सुधार के साथ-साथ वित्त वर्ष 25 की दूसरी छमाही के लिए दो अंकों की मात्रात्मक वृद्धि का लक्ष्य रखा है।’
बजाज हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़ा
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 451 करोड़ रुपये था। कुल आय में अच्छी वृद्धि की बदौलत यह लाभ हुआ। सितंबर 2024 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद यह इसका पहली तिमाही आय नतीजा है।
कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 897 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 13 प्रतिशत तक बढ़कर 713 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 4.4 प्रतिशत से घटकर 4.1 प्रतिशत रह गया।
कंपनी का खर्च 10 प्रतिशत तक बढ़कर 184 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की प्रावधान राशि सालाना आधार पर 72 प्रतिशत तक घटकर पांच करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल यह राशि 18 करोड़ रुपये थी। कंपनी के फंड की लागत वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 7.64 प्रतिशत से बढ़कर 7.92 प्रतिशत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 12,014 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई जो वाणिज्यिक कारोबार में कुछ प्रमुख लेन-देन की बदौलत अब तक की सबसे अधिक राशि रही।
हालांकि कंपनी की संपत्ति गुणवत्ता थोड़ी सी खराब हुई और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) सितंबर, 2024 के अंत तक कुल ऋण के मुकाबले बढ़कर 0.29 प्रतिशत हो गई। यह आंकड़ा एक तिमाही पहले 0.28 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए 0.11 प्रतिशत से बढ़कर 0.12 प्रतिशत हो गया।