माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को घोषणा की कि उसने सैम ऑल्टमैन और चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआई के अन्य सह संस्थापक को अपनी टीम में शामिल किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब हाल में ओपनएआई से अप्रत्याशित तौर पर उन्हें निकाले जाने के घटनाक्रम ने आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) जगत को स्तब्ध कर दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्याधिकारी सत्या नडेला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ओपनएआई में प्रमुख निवेशक उनकी कंपनी चैटजीपीटी की निर्माता के नए मुखिया, पूर्व ट्विच सीईओ एम्मेट शीयर और शेष प्रबंधन टीम के अनुभव को जानने-समझने को उत्साहित हैं।
नडेला ने पूर्व में ट्विटर के नाम से चर्चित एक्स पर लिखा है, ‘माइक्रोसॉफ्ट इस खबर को साझा करने के लिए बेहद उत्साहित है कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रोकमैन माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ेंगे और नई एडवांस्ड एआई रिसर्च टीम का नेतृत्व संभालेंगे।’
ओपनएआई ने शुक्रवार को कहा था कि ऑल्टमैन को एक समीक्षा के बाद बाहर कर दिया गया था जिसमें पाया गया कि वह निदेशक मंडल के साथ ‘लगातार संपर्क में नहीं थे’, जिससे ओपनएआई का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता में विश्वास खो गया था। ऑल्टमैन ने कंपनी के सीईओ रहते हुए चैटजीपीटी को ख्याति दिलाई।
ओपनएआई ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि सह-संस्थापक ब्रोकमैन बोर्ड चेयरमैन की जिम्मेदारी से मुक्त किए जाएंगे, लेकिन अध्यक्ष बने रहेंगे।
इसके बाद ब्रोकमैन ने एक्स के जरिये ओपनएआई कर्मियों को भेजे एक संदेश में कहा, ‘आज की खबरों के आधार पर मैं अपनी जिम्मेदारी छोड़ रहा हूं। शुक्रवार की रात एक पर एक अन्य पोस्ट में ब्रोकमैन ने कहा कि ऑल्टमैन से कंपनी के बोर्ड सदस्यों के साथ वीडियो मीटिंग में शामिल होने को कहा गया है।’
वहीं, ओपनएआई के नए मुखिया एमेट शियर ने सोमवार को कहा कि वह कंपनी के सह-संस्थापक सैम आल्टमैन को हटाए जाने के मामले में जांच शुरू कर रहे हैं।